एयरपोर्ट से 77 मिनट में एनएमसीएच पहुंची वैक्सीन

पटना। वैक्सीन बुधवार को आएगी या गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी पुख्ता जानकारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 02:09 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 02:09 AM (IST)
एयरपोर्ट से 77 मिनट में एनएमसीएच पहुंची वैक्सीन
एयरपोर्ट से 77 मिनट में एनएमसीएच पहुंची वैक्सीन

पटना। वैक्सीन बुधवार को आएगी या गुरुवार को, स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी पुख्ता जानकारी भले ही नहीं थी। लेकिन, पहले की तैयारी से कोई खास दिक्कत नहीं हुई। रेफ्रिजरेटेड तीनों वैन सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पहुंच गई और वायरलेस के माध्यम से ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया। हालांकि, थानों को अचानक सूचना मिलने से कई जगह एस्कॉर्ट टीम और वैन अलग-अलग हो गए। पटना एयरपोर्ट से एनएमसीएच तक पहुंचने में तीनों वैन को 77 मिनट का समय लगा।

पुणे से वैक्सीन लेकर आया स्पाइस जेट का विशेष विमान दोपहर 1:27 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा। यहां स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन सिपुर्द करने की औपचारिकता के बाद सभी 44 बॉक्स को तीनों वैन में रखा गया। एयरपोर्ट से दोपहर1:43 बजे वैन एनएमसीएच के लिए रवाना हुई। बेलीरोड पर एक समय एस्कॉर्ट टीम ट्रैफिक खाली नहीं होने के कारण पीछे छूट गई। आगे-पीछे से एस्कॉर्ट की जा रहीं तीनों वैन बेली रोड, गाधी मैदान, राजेंद्र नगर टíमनल, कुम्हार के रास्ते

3:00 बजे एनएमसीएच स्थित टीकोषौधि केंद्र पहुंचीं। कुछ जगह छोड़ दें वैनों के लिए आम यातायात को नहीं रोका गया। दो एस्कॉर्ट और तीन वैन को जेडी वीमेंस कॉलेज मोड़ से बेली रोड तक कहीं नहीं रोका गया। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर यातायात रोका गया। एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर चढ़ने का रास्ता जाम-फ्री कराया गया था। राजेंद्रनगर टíमनल से निकलने वाले वाहनों को भी थोड़ी देर के लिए रुकवाया गया। टíमनल के सामने वाले फ्लाईओवर तक ऑटो के जाम को हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वैक्सीन की गाड़ियों की भी यहा स्पीड कम रही। फिर आगे एक बार नालंदा मेडिकल कॉलेज और कुम्हरार मोड़ के पास गाड़ियों की स्पीड थोड़ी घटी, लेकिन आगे रास्ता साफ मिला। - 1.27 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा स्पाइस जेट का विशेष विमान

- 1.43 बजे वैन एयरपोर्ट से हुआ रवाना

- 3:00 बजे एनएमसीएच स्थित टीकोषौधि केंद्र पहुंची वैक्सीन

chat bot
आपका साथी