टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार, साढ़े 15 हजार को आज लगे टीके

पटना। कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में अब तेजी आती दिख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 02:07 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 02:07 AM (IST)
टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार, साढ़े 15 हजार को आज लगे टीके
टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार, साढ़े 15 हजार को आज लगे टीके

पटना। कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में अब तेजी आती दिख रही है। राज्य में बनाए गए 296 टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 15592 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। चार दिन के अभियान में राज्य में अब तक 5.62 लाख स्वास्थ्य कर्मियों में 61904 का टीकाकरण किया जा चुका है।

राज्य स्वास्थ्य समिति को जिलों से जो प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी गई है उसके मुताबिक गुरुवार को राज्य में 296 केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। गुरुवार को 28552 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 15592 लोगों को टीका दिया गया। स्वास्थ्य समिति की माने तो इससे पहले 19 जनवरी को 13727 और 18 जनवरी को 14463 और 16 जनवरी को अभियान के पहले दिन 18122 लोगों को टीका दिया गया था।

समिति ने जानकारी दी कि टीकाकरण के लिए पूरे राज्य में 1480 लोग टीकाकरण केंद्रों में प्रतिनियुक्ति किए गए थे। गुरुवार को लक्ष्य के विरूद्ध जिन 54.6 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया उनमें 15226 को कोविशील्ड और 366 को कोवैक्सीन की डोज दी गई। इन लोगों को अब 28 दिन के बाद टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। नहीं पहुंचे पंजीकृत तो अन्य पंजीकृत को लगेगा टीका

राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि सूचना मिलने के बाद भी कोई स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण को नहीं पहुंचते हैं तो अब उनके स्थान पर अन्य स्वास्थ्य कर्मी को टीका दिया जा सकेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि लक्ष्य के विपरीत कम लोग टीका लेने आ रहे हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिए अब नई व्यवस्था की जा रही है। को-विन पोर्टल पर ऐसी व्यवस्था रहेगी यदि कोई पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मी सूचना मिलने के बाद भी टीकाकरण को नहीं पहुंचे तो उनके स्थान पर अन्य पंजीकृत व्यक्ति को टीका दिया जाएगा। शनिवार से राज्य में यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। इसके पूर्व शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। चौथे दिन 50 फीसद हुआ कोरोना टीकाकरण

पटना। राजधानी के 17 कोरोना टीकाकरण केंद्रों में गुरुवार को 1602 की जगह 809 लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक दी गई। यह निर्धारित लक्ष्य का करीब 50 फीसद है। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर कम लाभार्थी पहुंचे, इस कारण पीएमसीएच समेत कुछ केंद्रों में लक्ष्य पूरा करने के लिए शाम पांच के बजाय सात बजे तक कार्यक्रम चला। श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में निजी अस्पतालों के चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण कैसे करना है कि जानकारी नहीं होने से दूसरे दिन किसी को खुराक नहीं दी गई।

सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि पीएमसीएच में सौ में सौ, एम्स व एनएमसीएच में 40-40, आइजीआइएमएस में 57 का टीकाकरण किया गया। बाढ़ में 68 में 60, दानापुर में 60 में 20, मसौढ़ी में 39 में 15, बख्तियारपुर में 80 में 30, बिहटा में 100 में 60, धनरुआ में सौ में 40, फतुहा में सौ में 75, मनेर में 100 में 30 और फुलवारीशरीफ में 100 में 52 का टीकाकरण किया गया। पारस एचएमआरआइ में 100 में 63, रूबन में 100 में 86 और बिग अपोलो में 100 में 39 को दवा दी गई। सिविल सर्जन ने बताया कि जिन केंद्रों पर उनके अपने चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण हो चुका है, उन्हें अन्य अस्पतालों के टैग कर्मचारियों को वैक्सीनेशन कैसे करना है, उसकी जानकारी दी जाएगी। पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. बिमल कारक ने बताया कि शाम सात बजे तक लक्ष्य के सभी सौ लोगों का टीकाकरण कर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी