निफ्ट पटना का दीक्षा समारोह 24 को, 16 स्वर्ण पदक सहित 392 स्नातकों को मिलेगी डिग्री

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) वर्ष 2020 एवं 2021 के छात्र-छात्राओं के लिए 24 सितंबर को दीक्षा समारोह आयोजित करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:52 AM (IST)
निफ्ट पटना का दीक्षा समारोह 24 को, 16 स्वर्ण पदक सहित 392 स्नातकों को मिलेगी डिग्री
निफ्ट पटना का दीक्षा समारोह 24 को, 16 स्वर्ण पदक सहित 392 स्नातकों को मिलेगी डिग्री

पटना । राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) वर्ष 2020 एवं 2021 के छात्र-छात्राओं के लिए 24 सितंबर को 11वां दीक्षा समारोह आयोजित होगा। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लाकडाउन के कारण वर्ष 2020 में दीक्षा समारोह नहीं हो सका था। गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के सचिव सह निफ्ट बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में निफ्ट के महानिदेशक शांत मनु व निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रो. संजय श्रीवास्तव 2020 एवं 2021 में उत्तीर्ण 392 स्नातक छात्रों को डिग्री देंगे। इसमें 16 को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। छह विभागों का एक-एक मेधावी छात्र, वर्ष 2020 और 2021 के लिए सामुदायिक सेवा के साथ अकादमिक उत्कृष्टता पद भी दिए जाएंगे। सभी 16 गोल्ड मेडलिस्ट को प्रशस्तिपत्र, स्वर्ण पदक और 11 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। निफ्ट उन छात्रों को भी पुरस्कृत करेगा, जिन्होंने अपने स्नातक प्रोजेक्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

-------

: वर्ष 2008 में बना निफ्ट, बना देश में पांचवां डिजाइन कालेज :

निफ्ट पटना वर्ष 2008 में अस्तित्व में आया। यह अभी एनआइआरएफ रैंकिग में पांचवां डिजाइन कालेज बना हुआ है। अब तक संस्थान से एमएफएम के 12, फैशन डिजाइन के नौ, फैशन टेक्नोलाजी और टेक्सटाइल डिजाइन के पांच और फैशन कम्युनिकेशन और एक्सेसरी डिजाइन के चार बैच संस्थान से पासआउट हो चुके हैं।

----------

: दीक्षा समारोह में इन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक : - दीक्षा समारोह 2021 -

अनामिका निषाद : एमएफएम 2019-21: निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार ऋषिजा मुदगाली : एफडी 2017-21 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार दीक्षा : टीडी 2017-21 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार आर्य : विज्ञापन 2017-21 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार हिबा शम्सी : एफसी 2017-21 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार आकांक्षा सिंह : बीएफटी 2017-21 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार आर्य : विज्ञापन 2017-21 : निफ्ट असाधारण सेवा पुरस्कार आर्य : विज्ञापन 2017-21 : निफ्ट स्टूडेंट आफ द ईयर अवार्ड

-----------

- दीक्षा समारोह 2020 -

रक्षित जैन : एमएफएम 2018-20 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार जान्हवी मदन : एफडी 2016-20 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार स्नेह खन्ना : टीडी 2016-20 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार मुनिबा : विज्ञापन 2016-20 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार अंशिका सेठ : एफसी 2016-20 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार प्रियांशु रंजन : बीएफटी 2016-20 : निफ्ट सर्वश्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन पुरस्कार अंशिका सेठ : एफसी 2016-20 : निफ्ट असाधारण सेवा पुरस्कार मुनिबा : विज्ञापन 2016-20 : निफ्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड

chat bot
आपका साथी