पटनाः बिजली बिल का भुगतान 30 जून तक नहीं करने पर कटेगा कनेक्शन, आने लगा है एसएमएस

विद्युत उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल जमा करने के लिए एसएमएस आने लगे हैं। 30 जून तक बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया जा रहा है। अप्रैल और मई में पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान ने सिर्फ 78 करोड़ रुपये राजस्व वसूली की है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:18 PM (IST)
पटनाः बिजली बिल का भुगतान 30 जून तक नहीं करने पर कटेगा कनेक्शन, आने लगा है एसएमएस
बिजली बिल जमा करने के लिए एसएमएस आने लगे हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : विद्युत उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल जमा करने के लिए एसएमएस आने लगे हैं। 30 जून तक बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया जा रहा है। अप्रैल और मई में पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान ने सिर्फ 78 करोड़ रुपये राजस्व वसूली की है। जून के 21 दिनों में 80 करोड़ रुपये राजस्व वसूली हुई है। ऐसे में विभाग जल्द बिल जमा करने के लिए कह रहा है।  

जुलाई से बकायेदारों का कटेगा कनेक्सन

बिजली कंपनी एक जुलाई से बकायेदारों का कनेक्शन काटने जा रही है। इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। साउथ बिहर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि पेसू में 1.50 लाख उपभोक्ता बिजली बिल नहीं जमा किए हैं। एक जुलाई से बिजली कनेक्शन काटो अभियान चलेगा। 

कुछ महत्वपूर्व बातें भी जानें

- उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल जमा करने के लिए आने लगा एसएमएस

- एक जुलाई से बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन 

- 78 करोड़ रुपये ही राजस्व वसूली अप्रैल और मई में 

- 80 करोड़ रुपये राजस्व वसूली हुई है जून के 21 दिनों में  

उपभोक्ताओं को बिल के लिए जाने लगा है एसएमएस

पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान जून का बिल सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। कोराना संक्रमण के करण मीटर रीडिंग नहीं सकी थी। औसतन बिजली बिल जारी हुआ था। ऐसे में अब बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को एसएमएस जाने लगा है। 

मोटी राशि वालों से किया जा रहा संपर्क

पेसू महाप्रबंध दिलीप कुमार सिंह के निर्देश पर सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में सभी उपभोक्ताओं तक रीडिंग कर बिल पहुंचाने के अभियान में जुटे हुए हैं। साथ ही रजस्व वसूली अभियान तेज करने का कार्य किया जा रहा है। मोटी राशि वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया जा रहा है। पेसू क्षेत्र में 5.60 करोड़ उपभोक्ता हैं। प्रतिमाह औसतन 125 करोड़ राजस्व वसूली होती है।

chat bot
आपका साथी