बिहार में बीजेपी नेता को लगी गोली तो कांग्रेस ने सरकार पर किया हमला, बोली- गद्दी छोड़ें नीतीश कुमार

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता प्रो. अजफर शमशी को मुंगेर में गोली मार दी गई। घटना पर कांग्रेस ने सरकार पर घेरा है। कानून व्‍यवस्‍था का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से इस्‍तीफा की मांग की है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 10:09 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 01:15 PM (IST)
बिहार में बीजेपी नेता को लगी गोली तो कांग्रेस ने सरकार पर किया हमला, बोली- गद्दी छोड़ें नीतीश कुमार
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमसी (Azfar Shamshi) को मुंगेर के जमालपुर कॉलेज परिसर में अपराधियों ने बुधवार को गोली मार दी। गंभीर अवस्था मे प्रो. शमशी का पटना में इलाज चल रहा है। राज्य में घटी इस घटना ने कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। उसने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इस्‍तीफा की मांग की है।

'नीतीश सरकार की अपराधियों पर पकड़ समाप्त'

बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि नीतीश सरकार की अपराधियों पर पकड़ समाप्त हो चुकी है। राज्य की गिरती विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करना अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके प्रशासन के बूते के बाहर की बात हो चुकी है। नीतीश कुमार को इस्तीफा करना चाहिए, ताकि राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बने और राज्य के लोग अमन-चैन से जिंदगी बसर कर सकें। अजीत शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार 16 वर्षों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। उनके शासनकाल में अब तक सैकड़ों मासूम लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। अपहरण, लूट, बैंक डकैती की घटनाएं रोज की कहानी हो चुकी है। राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब राजनेताओं पर हमले होने लगे हैं।

'सरकार की नाकामी की पोल खोल रहीं घटनाएं'

इधर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हर रोज अखबार के पन्ने हत्या, लूट, दुष्कर्म की खबरों से भरे रहते हैं। अभी रूपेश हत्याकांड की गुत्थी सरकार सुलझा भी नहीं सकी थी कि बीजेपी नेता शमसी की हत्या की कोशिश की गई। ये घटनाएं सरकार की नाकामी की पोल खोलती हैं।

'बिहार को अपने दागदार शासन से मुक्त करें नीतीश'

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि वे बिहार को अपने दागदार शासन से मुक्त करें ताकि राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बन सके। यह सरकार अपराधियो को घर से निकाल के सजा दिलवायेगी।

chat bot
आपका साथी