बरौनी थर्मल की दो यूनिटों का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, पूर्व पीएम अटलजी को किया याद

एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्‍टेशन में स्‍टेज टू (Barauni Thermal Power Station Stage 2) के पांच सौ मेगावाट (250-250 मेगावाट के दो) क्षमता के यूनिट का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को किया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 01:38 PM (IST)
बरौनी थर्मल की दो यूनिटों का सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, पूर्व पीएम अटलजी को किया याद
सभास्‍थल पर मंचासीन सीएम नीतीश कुमार व अन्‍य। जागरण

बेगूसराय, जागरण संवाददाता। एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्‍टेशन में स्‍टेज टू (Barauni Thermal Power Station Stage 2) के पांच सौ मेगावाट (250-250 मेगावाट के दो) क्षमता के यूनिट का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को किया।  केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह (Union Minister of Energy Rajkumar Singh) की अध्‍यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद हैं। लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में काम करने के लिए पीएम व ऊर्जा मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्‍होंने इस क्रम में श्री बाबू से लेकर जार्ज फर्ना‍ंडिस का नाम लिया। कहा कि ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने काफी अच्छा काम किया। कुल 110 मेगावाट की दो इकाई जो बंंद थी उसको शुरू कराने को काम  किया।  

सीएम ने कहा कि जब काम करना शुरू किया फिर सुधार लाकर काम आगे बढ़ाया।  2015 में सात निश्चय के तहत हर घर बिजली पहुंचाई। जितना भी काम बिजली के क्षेत्र में शुरू किया सब एनटीपीसी को समर्पित किया।केंद्र में अटल जी के सरकार के समय से ही मेरा एनटीपीसी से संबंध है। उन्‍होंने लोगों से कहा कि जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का उपयोग करिए। दुरुपयोग नहीं करिए। साथ ही सीएम ने कोरोना का टीका लेने की अपील की।  

आप लोग समय पर बिल दीजिए, 24 घंटे देंगे बिजली 

बुद्ध वाटिका में आयोजित लोकार्पण समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बरौनी से जुड़ी यादें ताजा की। कहा कि आज बरौनी के विकास का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह सीएम नीतीश कुमार को। बरौनी का निर्माण 2011 से धीरे-धीरे चल रहा है। मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी को तेजी से विकास के लिए सौंपा। मुख्यमंत्री जी निवेदन के बाद 2018 में एनटीपीसी को सुपुर्द किया गया। उन्‍होंने कहा कि करीब दस हजार मेगावाट क्षमता का यूनिट लगेगा। अब तक आठ हजार मेगावाट का यूनिट लग गया है। यहां उत्पादन में से 5600 मेगावाट बिहार को देते हैं। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति की है। मोदी सरकार के आने से पहले देश स्वाबलंबी नहीं था । हमलोगों ने पूरे देश को एक ग्रिड में जोर दिया । एक लाख 51 हजार km ग्रिड बिछाया । लेह लद्दाख ले गए । देश के कोने कोने को ग्रिड से जोड़ा । दुनिया के सबसे बड़े ग्रिड में परिणत किया । एक लाख 12 हजार मेगावाट एक साथ भेज सकते हैं।  326 सबस्टेशन बने। इंडिपेंडेंट सर्वे का यह रिपोर्ट है कि यहां 2015 से पहले 12 घण्टे औसत बिजली थी । आज 20 से 21घंटे औसत बिजली मिलती है। पीएम ने कहा था कि एक हजार दिन में हर गांव बिजली ले जाएंगे हमने कम दिन में ही पहुंचा दिया। दो करोड़ 83 लाख आबादी को 18 महीने में विद्युतीकरण किया। दुनिया में बिजली के इतिहास में इतनी तेजी कहीं नहीं हुआ । आठ लाख 20 हजार मेगावाट की आने वाले समय में जरूरत होगी । उन्‍होंने अपील की कि बिजली बिल आपलोग समय से दीजिए हम 24 घंटे बिजली देंगे।

250-250 मेगावाट की दो यूनिट से मिलने लगी बिजली 

मालूम हो कि यूनिट आठ से मार्च से 250 मेगावाट जबकि यूनिट नौ से नवंबर से 250 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन हो रहा है। कार्यक्रम में एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, डायरेक्टर एचआर डीके पटेल के अलावा एनटीपीसी बरौनी के अधिकारी, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह मौजूद हैं।  बताया जाता है कि इस यूनिट के लोकार्पण के बाद बाढ़ एनटीपीसी की उत्‍पादन क्षमता 1320 मेगावाट से बढ़कर 1980 यूनिट हो जाएगी। बिहार को इससे चार सौ मेगावाट से अधिक बिजली मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी