सीएम नीतीश ने किया निराश तो चार हफ्ते बाद लालू ने तोड़ी चुप्पी, सरकार पर किया तीखा हमला

लालू पहले सीएम नीतीश कुमार पर डोरे डाल रहे थे। महागठबंधन में शामिल कराने को कई ऑफर दिलवाए। पहली जनवरी को भी लालू ने नए साल पर सरकार पर सीधा हमला से कन्नी काटते हुए सिर्फ शुभकामना संदेश दिया। अंत में निराशा हाथ लगी तो वापस हमलावार हुए ।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 10:45 AM (IST)
सीएम नीतीश ने किया निराश तो चार हफ्ते बाद लालू ने तोड़ी चुप्पी, सरकार पर किया तीखा  हमला
राजद प्रमुख लालू यादव व सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार की आलोचना के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने अरसे बाद चुप्पी तोड़ी है। अपराध के मुद्दे पर उन्होंने करीब चार हफ्ते के बाद राज्य सरकार (Bihar Government) पर फिर तीखा हमला किया है। लालू ने ट्वीट करके नीतीश कुमार को अनुकंपाई मुख्यमंत्री बताया और कहा कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में बुरी तरह विफल साबित हो रही है। लालू का यह बयान बुधवार को उस समय आया, जब नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) में अपराध के मुद्दे पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।

तेजस्‍वी और राजद की तरफ से भी हमला

लालू ने कहा कि बिहार के अखबारों में हत्या, लूट, डकैती एवं अन्य तरह के अपराध की खबरें लगातार छप रही हैं। लालू के ट्वीट के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए गए।

पिछली बार नौ दिसंबर को बोला था हमला

लालू प्रसाद ने नीतीश पर सीधा हमला पिछली बार नौ दिसंबर को किया था, उसके बाद उन्होंने ट्वीट तो कई बार किया, लेकिन नीतीश पर बयान देने से बचते नजर आए। लालू परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कई दिनों तक चुप्पी साधे रखी। इसके चलते लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के संबंधों को लेकर बिहार की राजनीति में कई तरह की बातें आने लगीं। लालू ने नौ दिसंबर को छात्र, मजदूर और किसानों का मुद्दा उठाते हुए नीतीश सरकार को घेरा था। राबड़ी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर आखिरी हमला 11 दिसंबर को किया था। हालांकि तेजस्वी यादव का बयान कभी-कभी आते रहा, लेकिन बयानों में वह तल्खी नहीं होती थी, जैसी पहले देखी जाती थी।

पहली जनवरी को लालू ने नए साल पर सरकार की सीधी आलोचना से कन्नी काटते हुए मंगलकामनाओं एवं खुशहाल जीवन की अपेक्षा की थी।

chat bot
आपका साथी