प्रकाशपर्व को लेकर पटना साहिब की सुबह-शाम चकाचक सफाई, हर दिन दो पाली में सैनिटाइज किए जा रहे भवन

दोपहर दो से रात्रि दस बजे तक 30 अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए गए हर दिन दो पाली में भवनों को किया जा रहा सैनिटाइज फौगिंग जारी मशीन से सड़क की हो रही धुलाई कई जगहों पर लगेगा स्वागत बैनर।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 12:33 PM (IST)
प्रकाशपर्व को लेकर पटना साहिब की सुबह-शाम चकाचक सफाई, हर दिन दो पाली में सैनिटाइज किए जा रहे भवन
प्रकाशपर्व को लेकर पटना साहिब की सफाई करता युवक। जागरण।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाशपर्व पर पटना साहिब को चकाचक रखने के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। निगम के पटना सिटी अंचल के सफाई कर्मी सुबह-शाम सड़कों और गलियों में झाड़ू दे रहे हैं। इसके लिए दोपहर दो बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक के लिए 30 अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाया गया है। तख्त साहिब गुरुद्वारा समेत महत्वपूर्ण भवनों को हर दिन दो पाली में सैनिटाइज किया जा रहा है।

पटना सिटी एवं गुलजारबाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रकाशपर्व पर इस बार भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चिह्नित किए गए जगहों पर सुपरवाइजर तैनात कर सफाई करायी जा रही है। बाड़ा की गली, हरिमंदिर गली, कंगन घाट, बाल लीला गुरुद्वारा गली, गुरु का बाग क्षेत्र, गायघाट स्थित गुरुद्वारा आदि का क्षेत्र प्राथमिकता में है। सुबह-शाम पटना सिटी क्षेत्र के मोहल्लों में फौगिंग कराया जा रहा है। जिन भवनों में सिख श्रद्धालु ठहरेंगे उसके आसपास हैंड फौगिंग मशीन और बड़ी मशीन से फौगिंग जारी है। मुख्य सड़कों को प्रत्येक दो दिन पर रात में मशीन से धोया जा रहा है।

कंगन घाट समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर निगम द्वारा प्रकाशपर्व में स्वागत बैनर लगाया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि निगम आयुक्त द्वारा प्रकाशपर्व को लेकर 45 दैनिक सफाई कर्मियों की मांग की गयी है। जगह-जगह कूड़ेदान रखा गया है। 17 जनवरी से प्रबंधक कमेटी द्वारा चिह्नित चार जगहों पर चलंत शौचालय रखा जाएगा। चार टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। निगम अधिकारी ने नागरिकों से शहर को साफ रखने की अपील करते हुए कहा कि गंदगी कूड़ेदान में ही डालें। दुकानदार भी अपनी दुकान के समीप कूड़ेदान रख कर उसी में गंदगी जमा करें। ऐसा न करने वालों को दंडित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी