ट्रक से सामान उतारते समय लोहे के नीचे दबा मजदूर, मौत पर हंगामा

मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज निवासी एक मजदूर की ट्रक से सामान उतारते वक्त हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने बवाल करते हुए सड़क जाम कर दी।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 08:48 AM (IST)
ट्रक से सामान उतारते समय लोहे के नीचे दबा मजदूर, मौत पर हंगामा
ट्रक से सामान उतारते समय लोहे के नीचे दबा मजदूर, मौत पर हंगामा
पटना, जेएनएन मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज निवासी एक मजदूर की मौत से आक्रोशित परिजनों एवं नागरिकों ने मंगलवार को अशोक राजपथ पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। यह मजदूर गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित जनता ट्रांसपोर्ट में ट्रक से सामान उतार रहा था। लोहे का सामान शरीर पर गिर जाने से जख्मी हुए मजदूर की मौत हो गई थी। नागरिकों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की। इस दौरान वाहनों का परिचालन बाधित रहा। लोग पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि की मांग करते रहे थे।

सहायता राशि देकर पुलिस ने हटवाया जाम
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आश्रित परिजनों को 23 हजार रुपये सहायता राशि देकर सड़क जाम हटवाया। वाहनों का परिचालन सामान्य कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एनएमसी भेजा। चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात मजदूर सोनू दास श्री गुरु गो¨वद ¨सह पथ स्थित जनता ट्रांसपोर्ट में ट्रक से सामान उतार रहा था। इसी दौरान मजदूर के सिर पर लोहे के सामान का भारी गट्ठर गिर गया। घायल मजदूर छटपटाने लगा। घायल मजदूर को इलाज के लिए साथी अस्पताल ले जाने लगे। मार्ग में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया।


इसके बाद परिजन शव को मालसलामी थाना क्षेत्र के दलित बस्ती स्थित घर ले गए। मजदूर की मौत से आक्रोशित परिजनों व नागरिकों ने शव को वार्ड 71 के शरीफागंज के समीप अशोक राजपथ पर रखकर प्रदर्शन किया।सूचना पाकर पहुंचे मालसलामी थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार ने एसडीओ राजेश रौशन को सड़क जाम की सूचना दिया। एसडीओ के निर्देश पर वार्ड 71 के पार्षद प्रतिनिधि शेखर ¨सह ने पीड़ित परिजन को 23 हजार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई। ट्रांसपोर्ट के मालिक ने भी आश्रित परिजनों से समझौता कर सम्मानजनक राशि देने की बात कही है।
chat bot
आपका साथी