गया में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित डीएसपी कमलाकांत प्रसाद होंगे गिरफ्तार, डीजीपी को देनी है रिपोर्ट

एडीजी ने पटना और एसएसपी को निर्देश दिया कि प्राथमिकी अभियुक्त वरीय पुलिस उपाधीक्षक कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए अविलंब एक टीम का गठन किया जाए। डीएसपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए इसकी सूचना सीआइडी के साथ डीजीपी कंट्रोल रूम को भी देने को कहा गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:58 PM (IST)
गया में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित डीएसपी कमलाकांत प्रसाद होंगे गिरफ्तार, डीजीपी को देनी है रिपोर्ट
बिहार पुलिस को डीएसपी को गिरफ्तार करने का आदेश जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। गया की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में बिहार पुलिस के सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद गिरफ्तार किए जाएंगे। सीआइडी (कमजोर वर्ग) के एडीजी अनिल किशोर यादव ने सोमवार को इस बाबत पटना और गया के एसएसपी को निर्देश जारी किया है। कमलाकांत प्रसाद वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 में सीनियर डीएसपी के पद पर हैं। इस मामले में पिछले माह 27 मई को ही गया के महिला थाने में पाक्सो व एससी-एसटी समेत कई संगीन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 11 जून को डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के कमजोर वर्ग को सौंपी है।

स्पेशल टीम के गठन का आदेश

एडीजी ने पटना और एसएसपी को निर्देश दिया कि प्राथमिकी अभियुक्त वरीय पुलिस उपाधीक्षक कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए अविलंब एक टीम का गठन किया जाए। डीएसपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए इसकी सूचना सीआइडी के साथ डीजीपी कंट्रोल रूम को भी देने को कहा गया है। 

पाक्सो और एसी-एसटी धारा के तहत गया के महिला थाने में दर्ज है मामला बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 में सीनियर डीएसपी हैं कमलाकांत प्रसाद

2017 का है मामला

पूरा मामला 2017 का है। उस समय कमलाकांत प्रसाद गया में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर थे। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि दुर्गापूजा के समय डीएसपी किशोरी को घरेलू कामकाज करने के लिए अपने साथ पटना ले जाने वाले थे। ऐसे में रात में किशोरी गया के सरकारी आवास में ही रुकी थी। आरोप है कि कमलाकांत प्रसाद ने रात में 14 वर्षीया पीडि़ता से दुष्कर्म किया और डरा-धमकाकर चुप करा दिया। पीडि़ता के भाई ने प्राथमिकी में बताया है कि उस समय यह बात घरवालों को भी नहीं पता थी। कुछ दिनों पूर्व पीडि़ता ने यह मामला घरवालों को बताया। उसके बाद भाई ने 27 मई को गया के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी