बिहार में चिराग पासवान की जान को खतरा! LJP बोली- DGP नहीं बढ़ा रहे सुरक्षा, कुछ हुआ तो CM नीतीश जिम्मेदार

एलजेपी ने कहा है कि बिहार में चिराग पासवान की जान को खतरा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि डीजीपी चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर उदासीन हैं। अगर कोई घटना होती है तो उसके लिए सीएम नीतीश कुमार व बिहार के डीजीपी जिम्मेदार होंगे।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:53 AM (IST)
बिहार में चिराग पासवान की जान को खतरा! LJP बोली- DGP नहीं बढ़ा रहे सुरक्षा, कुछ हुआ तो CM नीतीश जिम्मेदार
चिराग पासवान एवं नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Chirag Paswan News लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की जान खतरे में हैं, लेकिन बिहार के डीजीपी (Bihar DGP) इसे लेकर उदासीन हैं। अगर चिराग पासवान को कुछ होता है, तो उसकी जिम्‍मेदारी बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) और उनके डीजीपी की होगी। ऐसा हम नहीं कह रहे, यह एलजेपी का आरोप है। एलजेपी के चिराग पासवान गुट (Chirag Paswan Faction of LJP) के नेता राजू तिवारी ने ऐसा कहते हुए चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

एलजेपी नेता व कटिहार मेयर की हाल ही में हुई हत्‍या

एलजेपी नेता राजू तिवारी ने कहा है कि चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा (Aashirwad Yatra) को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। में इसके साथ पार्टी उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। ऐसी ही लोकप्रियता के बाद हाल ही में कटिहार के मेयर और एलजेपी नेता की हत्या हो गई है।

सुरक्षा को ले बात करने के लिए डीजीपी को समय नहीं

राजू तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है पार्टी ने जब चिराग की सुरक्षा की बाबत बात करने के लिए बिहार के डीजीपी से समय मांगा, तब उन्‍होंने छह अगस्‍त के बाद मिलने की बात कही। उनके कार्यालय से ऐसा ही बताया गया है। एलजेपी नेता ने कहा कि यह चिराग की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मसला है, जिसपर बात करने के लिए डीजीपी को समय नहीं है। हमारा पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलना चाहता था, लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं है। एलजेपी इस कारण चिंतित है।

चिराग को कुछ हुआ तो सीएम नीतीश कुमार जिम्‍मेदार

राजू तिवारी कहते हैं कि चिराग पासवान एक मान्यता प्राप्त दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद हैं। उनकी जान को खतरा है, लेकिन डीजीपी इसे लेकर उदासीन हैं। ऐसे में अगर चिराग पासवान को कुछ होता है, तो इसके लिए बिहार की नीतीश कुमार व उनकी सरकार और पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी बनेगी। अभी भी समय है, पुलिस चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दे।

chat bot
आपका साथी