'भोंसले' में किलकारी के विराट का दिखा दमखम, निभाया लालू का किरदार

फिल्म भोंसले में किलकारी के विराट ने दिखाया दमखम लालू के किरदार में फूंकी जान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:31 PM (IST)
'भोंसले' में किलकारी के विराट का दिखा दमखम, निभाया लालू का किरदार
'भोंसले' में किलकारी के विराट का दिखा दमखम, निभाया लालू का किरदार

पटना। अभिनय करना बच्चों का खेल नहीं, ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है लेकिन बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों ने अपनी एक्टिंग के दमखम से इस मिथक को तोड़ दिया है। दो बड़ी फिल्म भोंसले और परीक्षा में यहां के बच्चों ने दमदार अभिनय से न सिर्फ अपने घर-परिवार बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म भोंसले में अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ किलकारी बाल भवन के छात्र विराट वैभव ने लालू का किरदार निभाया है। अपनी एक्टिंग से उसने इस पात्र को जीवंत कर दिया है। वह बतौर बाल कलाकार मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। विराट वर्ष 2015 से किलकारी के रंगमंच का छात्र है। उसे 2018 में भोंसले में काम करने का मौका मिला। किलकारी में ऑडिशन के वक्त कास्टिंग टीम ने उसका चयन किया था। अंतिम ऑडिशन मुंबई में में उसका फाइनल सेलेक्शन हुआ। विराट वैभव फिल्म में अपने चयन के लिए किलकारी के शिक्षक रवि मुकुल को पूरा श्रेय देते हैं। वहीं प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा में किलकारी के चार बच्चे सैंटी, जीवित कुमार, शिव आशीर्वाद एवं सूरज प्रकाश के अलावे नाटक के प्रशिक्षक रवि भूषण मुकुल ने काम किया है। फिल्म एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है। हाल ही में 6 अगस्त को जी फाइव ओरिजनल पर इसे रिलीज किया गया है।

वर्जन

हमारे यहां बच्चों को कॉपी करना नहीं सिखाया जाता है। उन्हें थीम पर अभिनय करना सिखाया जाता है। हम बच्चों को कल्पनाओं में विचरण करवाते हैं। इसके बाद जो सामने निकलकर आता है, वह उनका वास्तविक अभिनय होता है। यहां पर अलग-अलग तरीकों से बच्चों के अंदर के झिझक को खत्म किया जाता है।

रवि भूषण मुकुल, नाट्य प्रशिक्षक, बिहार बाल भवन किलकारी

chat bot
आपका साथी