सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिया क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया का संदेश Patna News

सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्‍कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने स्‍वच्‍छ भारत व हरित भारत का संदेश दिया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 11:59 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिया क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया का संदेश Patna News
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिया क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया का संदेश Patna News

पटना, जेएनएन। राजधानी के सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्‍कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम  में नन्‍हे-मुन्‍ने बच्‍चों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्‍वच्‍छ भारत व हरित भारत का संदेश भी दिया। शनिवार को सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्‍कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये सब देखने को मिला।

शिक्षा के साथ नृत्य-संगीत की महत्ता

कार्यक्रम का उद्घाटन आरओ डॉ. यूएस प्रसाद ने किया। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद, कला व नृत्‍य के साथ संगीत भी जरूरी है। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़कर बच्चे अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। इसके लिए अनुशासन जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मंच मिलना चाहिए। जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा निखर सकेगी।

हरित भारत का दिया संदेश

कार्यक्रम में बच्‍चों ने नमामी गंगे व वृक्ष बचाव समेत अन्‍य स्‍वच्‍छ भारत व हरित भारत पर आधारित गीतों पर भावपूर्ण नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। साथ ही कई संदेशात्‍मक प्रस्तुतियां भी दीं।

विद्यालय परिवार का भी मिला साथ

कार्यक्रम में एआरओ आर राय प्राचार्या मिनी सहाय के साथ रजनी, निशा कुमारी, मोनी, रीता, प्रियंका, मधु, सुजाता, नासरीन, संध्‍या, निवेदिता, मनीषा, सीमा, स्‍वाती, कुमकुम, ज्‍योति, महफूज असलम, राजीव पाठक, शिवांगी, रीना, अशोक, हरेंद्र, ललीता, धिरेंद्र, मांडवी, विम्‍मी, छाया, हरेंद्र, आभा  पाण्डेय के साथ विद्यालय परिवार के लोग व अभिभावक उपस्थित रहे। धन्‍यवाद ज्ञापन संध्‍या श्रीवास्‍तव ने किया।

chat bot
आपका साथी