मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में किया दीघा-आर ब्‍लॉक सिक्‍स लेन अटल पथ का लोकार्पण

Patna News Today पटना की महत्‍वपूर्ण सड़क पर‍ियोजना दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क शुक्रवार को जनता को सुपुर्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस सड़क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:33 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:07 AM (IST)
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में किया दीघा-आर ब्‍लॉक सिक्‍स लेन अटल पथ का लोकार्पण
पटना को आज मिलेगी एक नई सड़क। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की महत्वकांक्षी परियोजना दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क (Digha-R Block Six Lane Road) आज औपचारिक रूप से आम जनता के लिए खोल दी गई है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क का विधिवत शुभारंभ किया। आर ब्लॉक स्थित आरंभ पॉइंट पर मुख्यमंत्री ने रिमोट से बटन दबाकर सड़क का शुभारंभ किया। इसके बाद वह वहां बने पार्क में पौधारोपण करेंगे, फिर निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद वह सड़क का निरीक्षण करते हुए दिखा पहुंचेंगे। जहां फेज टू के सड़क निर्माण का हाल जानेंगे। इस सड़क के निर्माण से उत्तर बिहार से दीघा के रास्ते मीठापुर, सचिवालय, बिहार विधान सभा तरफ जाने वाले वाहनों को दीघा से आर ब्लॉक तक जाने में महज 5 मिनट का सफर होगा। जबकि पहले यह सफर तय करने में आधा घंटा से 45 मिनट तय करनk पड़ता था।

आइटीआइ में नामांकन के लिए आज महत्‍वपूर्ण दिवस

इसके अतिरिक्त शुक्रवार से पूरे राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया करेंगे। चॉइस फिल्म की प्रक्रिया 24 जनवरी तक चलेगा इसके बाद पहले राउंड के लिए सीट एलॉटमेंट जारी की जाएगी।

पटना में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान की शुरुआत, राजवंशी नगर, हनुमान मंदिर में, सुबह 8:00 बजे बिहार में पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत को लेकर संवाद कार्यक्रम, पटना रेलवे स्टेशन पर, सुबह 8:30 बजे फिल्म लोटस ब्लूम्स का मुहूर्त, प्रेमचंद्र रंगशाला में, सुबह 9:30 बजे महिला विकास निगम की ओर से महिला उद्यमी मेला का आयोजन, ज्ञान भवन में, सुबह 11 बजे से शिक्षाविद एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. सच्चिदानंद ङ्क्षसह साथी की याद में स्वरांजलि द्वारा समारोह, कुष्ठ नियंत्रण इकाई, गायघाट, सुबह 11 बजे नाबार्ड की ओर से राज्य ऋण संगोष्ठी, होटल मौर्या में, सुबह 11:45 बजे राजद की ओर से मकर संक्रांति का आयोजन, सुगिया संगम मैरेज हॉल कुम्हरार में, दोपहर 1:00 बजे पंजाबी फूड फेस्टिवल का आयोजन, होटल पिंड बालूची में, दोपहर 1:30 बजे सवेरा समाज कल्याण समिति द्वारा एक दिवसीय नाट्य मंचन, कवि सम्मलेन व सम्मान समारोह, प्रेमचंद्र रंगशाला में, शाम 5:00 बजे बिहार आर्ट थियेटर की ओर से चक्कर काली मुंडी वाले का आयोजन, कालिदास रंगालय में, शाम 6:50 बजे 354वें प्रकाशपर्व पर प्रभातफेरी, तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब, सुबह 5 बजे
chat bot
आपका साथी