तख्त श्री हरिमंदिर में चौथे दिन भी चंडी पाठ जारी

विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हो रहा चंडी पाठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:39 PM (IST)
तख्त श्री हरिमंदिर में चौथे दिन भी चंडी पाठ जारी
तख्त श्री हरिमंदिर में चौथे दिन भी चंडी पाठ जारी

पटना सिटी। विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार की दोपहर से प्रारंभ चंडी पाठ चौथे दिन भी मंगलवार को जारी रहा। जारी पाठ नवमी को समाप्त होगा। वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह ने बताया कि भारत के प्रमुख पांच तख्तों में तख्त श्री हरिमंदिर ही इकलौता तख्त है, जहां दुर्गा पूजा के मौके पर वर्षो से चंडी पाठ होता आ रहा है। प्रतिदिन विधिवत ढंग से तीन घंटे चंडी पाठ हो रहा है। विभिन्न राज्यों से पहुंचे तथा स्थानीय सिख संगत का जत्था भी पाठ में शामिल हुआ। ग्रंथी ने बताया कि नवमी के दिन गुरुद्वारा में शस्त्रों की पूजा होगी और सार्वजनिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी