Events in Patna Today: पटना के कालिदास रंगालय और प्रेमचंद रंगशाला में नाटक देखने का मौका

Patna News Today बिहार की राजधानी पटना में आज का दिन रंगमंच के प्रेमियों के लिए खास रहेगा। आज शहर के कालिदास रंगालय और प्रेमचंद रंगशाला में बेहतरीन नाटकों का मंचन जाने-माने कलाकारों द्वारा किया जाएगा। रविवार होने के कारण ज्‍यादा लोग आराम से इन नाटकों का आनंद उठा सकेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:50 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना के कालिदास रंगालय और प्रेमचंद रंगशाला में नाटक देखने का मौका
पटना के कालिदास रंगालय में आज नाटक देखने का मौका। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण टीम। बिहार की राजधानी पटना में आज का दिन रंगमंच के प्रेमियों के लिए खास रहेगा। आज शहर के कालिदास रंगालय और प्रेमचंद रंगशाला में बेहतरीन नाटकों का मंचन जाने-माने कलाकारों द्वारा किया जाएगा। आज रविवार होने के कारण ज्‍यादा लोग आराम से इन नाटकों का आनंद उठा सकेंगे। बिजली कंपनी ने आज अवकाश के बावजूद बिल जमा काउंटर खुला रखने का फैसला किया है। पटना में आज की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी आप यहां हासिल कर सकते हैं।

मरम्मत कार्य के चलते दो घंटे गुल रहेगी बिजली

रविवार को मीठापुर ग्रिड रख रखाव के लिए दो घंटे तक बंद रहेगा। सुबह आठ से 10.00 बजे तक मरम्मत कार्य होगा। गर्मी का मौसम को देखते हुए रखरखाव किया जा रहा है। दो घंटे तक ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूॢत प्रभावित रहेगी। इस कारण राम कृष्णा नगर, जगनपुरा, कुरथौल, ऐतवारपुर, पिपरा, परसा, दरियापुर, मित्तन चक, चैनपुर, हरिश्चंद्र नगर, ढेलवां सहित कई मोहल्ले में बिजली गुल रहेगी।

आज खुला रहेगा बिजली बिल जमा काउंटर

पटना में बिजली बिल जमा काउंटर रविवार को भी खुला रहेगा। उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकते हैं। विद्युत कंपनी ने मार्च माह के प्रत्येक रविवार को राजस्व काउंटर खेलने का फैसला लिया है।

राजस्व बढ़ाने में जुटेंगे विद्युतकर्मी, सम्मेलन की तिथि बढ़ी

मार्च में राजस्व वसूली करो अभियान चलेगा। इस करण बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फील्ड कामगार यूनियन ने 25 मार्च को प्रस्तावित वार्षिक सम्मेलन की तिथि बढ़ाकर सात अप्रैल कर दिया है। यूनियन के महासचिव अमरेंद्र प्रसाद मिश्र ने विद्युतकर्मी राजस्व संग्रह में अहम भूमिका निभाएंगे। वार्षिक सम्मेलन में विद्युतकर्मियों की मांगें प्रमुखता से उठाई जाएंगी।

पटना में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम निषेध प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, रूबी मैरेज हॉल बाईपास में सुबह 10:00 बजे बिड़ला ओपन माइंड प्री-स्कूल का उद्घाटन, अलीनगर कॉलोनी, अनीशाबाद में दोपहर 10:30   महाशिवरात्रि महोत्सव एवं लाइट हाउस का उद्घाटन, लोहियानगर में सुबह 11:30 बजे शिवालजा महिला विकास संस्थान द्वारा कुटीर उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन, बेली रोड पिलर नंबर 29, ब्रांड फैक्ट्री मॉल में सुबह 11:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन, जमुना आश्रम, सिन्हा लाइब्रेरी रोड में दोपहर 12:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय  वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन, होटल कासा पिकोला, फ्रेजर रोड में दोपहर 12:45 बजे महिला विकास मंच द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन, होटल कासा पिकोला, फ्रेजर रोड में शाम 3:00 बजे स्टूडेंट्स ऑक्सीजन मूवमेंट द्वारा परिचर्चा का आयोजन, ऑक्सीजन गौशाला बिहटा में दोपहर 3:00 बजे दैनिक जागरण संगिनी क्लब की परिचर्चा का आयोजन, दैनिक जागरण कार्यालय, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शाम 3:00 बजे नौवां राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेले में  मगही अंतरराष्ट्रीय परिषद के जनकपुर धाम नाटक का मंचन, कालिदास रंगालय में शाम 6:30 बजे

chat bot
आपका साथी