CBSE 31 जनवरी को आयोजित करेगा CTET , एडमिड कार्ड जारी, जानिए गाइडलाइन

पांच जुलाई 2020 को होनी थी परीक्षा । कोरोना संक्रमण के कारण टाल दी गई थी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षा होगी। बिहार के छह जिलों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पढि़ए परीक्षा के लिए गाइडलाइन और केंद्रों की विस्‍तृत जानकारी ।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 02:29 PM (IST)
CBSE 31 जनवरी को आयोजित करेगा CTET , एडमिड कार्ड जारी, जानिए गाइडलाइन
31 जनवरी को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन डालने के बाद बटन को क्लिक करना है। इसके बाद प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा।

कोरोना गाइडलाइन के साथ होगी परीक्षा

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया, परीक्षा कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार ही होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को एसओपी भी भेजा गया है। सीबीएसई की ओर से कोरोना वायरस के खतरे व शारीरिक दूरी को मेनटेन करने के लिए अतिरिक्त शहरों में इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बिहार के छह जिलों में बने नए परीक्षा केंद्र

बताया जाता है कि बीती पांच जुलाई को देश के 112 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण तिथि बढ़ा दी गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में अब 135 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें बिहार में बेगूसराय, पूर्णिया, गोपालगंज, रोहतास, सारण व सहरसा को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित कई अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सीटीईटी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर एसओपी जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी छात्रों को मास्क पहनकर आना होगा। बगैर मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी