बिहारः सीबीएसई ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं टर्म वन परीक्षा का कार्यक्रम, मिलेंगे 20 मिनट अतिरिक्त

सीबीएसई ने प्रथम टर्म की मेजर विषयों की परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। बारहवीं की प्रथम टर्म की परीक्षा एक दिसंबर से आयोजित की जाएगी जो 22 दिसंबर तक चलेगी। वहीं दसवीं की परीक्षा 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 11 दिसंबर तक चलेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:51 PM (IST)
बिहारः सीबीएसई ने जारी किया 10वीं एवं 12वीं टर्म वन परीक्षा का कार्यक्रम, मिलेंगे 20 मिनट अतिरिक्त
सीबीएसई ने दसवीं बाहरवीं का परीक्षा रूटीन जारी कर दिया है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : Bihar CBSE News सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने प्रथम टर्म की मेजर विषयों की परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा सोमवार को कर दी है। बारहवीं की प्रथम टर्म की परीक्षा एक दिसंबर से आयोजित की जाएगी, जो 22 दिसंबर तक चलेगी। वहीं दसवीं की परीक्षा 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 11 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा  डेढ़ घंटे की होगी, जो पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू होकर अपराह्न एक बजे तक चलेगी। माइनर विषयों के लिए पहले ही परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र स्कूल के माध्यम से प्रदान की जाएगा

12वीं की माइनर विषयों की परीक्षा 16 नवंबर से एवं दसवीं की माइनर विषयों की परीक्षा 17 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगी। छात्रों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र स्कूल के माध्यम से प्रदान की जाएगा। इस वर्ष प्रश्नों को पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में 10.30 बजे से ही छात्रों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। 

यह भी जानें छात्र और छात्राएं

- सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन ने देर रात जारी किया रूटीन - 30 नवंबर से 10वीं एवं एक दिसंबर से होगी 12वीं की टर्म वन की परीक्षा  - इस वर्ष प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट समय मिलेगा 

परीक्षा की तिथि : विषय

1 दिसंबर : सोसियोलाजी  

3 दिसंबर : इंग्लिश कोर 

6 दिसंबर : गणित 

7 दिसंबर : फीजिकल एजुकेशन 

8 दिसंबर : बिजनेस स्टडी 

9 दिसंबर : ज्योग्राफी 

10 दिसंबर : फीजिक्स 

11 दिसंबर : साइकोलाजी 

13 दिसंबर : एकाउंटेंसी 

14 दिसंबर : कमेस्ट्री 

15 दिसंबर : इकोनामिक्स 

16 दिसंबर : हिन्दी इलेक्टिव, हिन्दी कोर 

17 दिसंबर : पालिटिक्ल साइंस 

18 दिसंबर : बायोलाजी 

20 दिसंबर : हिस्ट्री 

21 दिसंबर : कंप्यूटर व इंफार्मेटिक्टस 

22 दिसंबर : होम साइंस 

दसवीं की परीक्षा का रूटीन 

परीक्षा की तिथि : विषय 

30 नवंबर : सोशल साइंस

2 दिसंबर : साइंस 

3 दिसंबर : होम साइंस 

4 दिसंबर : गणित 

8 दिसंबर : कंप्यूटर 

9 दिसंबर : हिन्दी 

11 दिसंबर : अंग्रेजी 

chat bot
आपका साथी