पटना के एक स्कूल का कमाल, सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 17 स्टूडेंट्स ने किया टाप

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में पटना के एक स्कूल के 17 विद्यार्थियों को 99.8 हासिल हुआ है। वहीं स्कूल के 85 बच्चों को 90 फीसद अंक मिला है। हालांकि सीबीएसई ने इस वर्ष रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों को अधिकार दिया था।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:30 PM (IST)
पटना के एक स्कूल का कमाल, सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 17 स्टूडेंट्स ने किया टाप
पटना के एक स्कूल के 17 छात्रों ने टाप किया है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : CBSE 10th result 2021: सीबीएसई द्वारा जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में लिट्रावेली के 17 विद्यार्थियों को 99.8 हासिल हुआ है। वहीं स्कूल के 85 बच्चों को 90 फीसद अंक मिला है। हालांकि सीबीएसई ने इस वर्ष रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूलों को अधिकार दिया था। इसके लिए पिछले तीन वर्षों के रिजल्ट को बेस लाइन बनाया गया था। स्कूल के बच्चों को पूर्व में इतना ज्यादा अंक कभी नहीं मिला है। स्कूल के रिजल्ट को लेकर अब सीबीएसई पर भी अब अंगुली उठने लगी है। वहीं स्कूल के प्राचार्य शरत कुमार सिंह का कहना है कि स्कूल ने नियम के अनुसार बच्चों को अंक दिया है। 

दसवीं में कुल पंजीकृत छात्र : 107886 

कुल पंजीकृत छात्रा : 58802 

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 166688 

परीक्षा में शामिल छात्र : 107886 

परीक्षा में शामिल छात्रा : 58802 

परीक्षा में कुल पास छात्र : 107378

परीक्षा में कुल पास छात्रा : 58634

छात्रों का पास फीसद : 99.53

छात्राओं का पास फीसद : 99.71 

कुल पास फीसद : 99.59 

राजधानी के लालों ने प्रतिभा से किया चमत्कृत

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में राजधानी के छात्रों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। छात्र-छात्राओं की प्रतिमा का जादू सभी को चकित कर दिया। राजधानी में लिट्रा वेली की छात्रा शांभवीश्री एवं शास्वत सुमन ने 99.8 फीसद अंक प्राप्त कर सभी को चकित कर दिया। वहीं, संत माइकल हाईस्कूल के छात्र केतन कुमार एवं नोट्रेडेम की छात्रा समृद्धि मिश्रा का रिजल्ट भी उल्लेखनीय रहा। दोनों ने दसवीं में 99.4 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा संत माइकल हाईस्कूल के अमृतांशु राय तथा आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के छात्र गौरव राज ने 99.2 फीसद अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय बेली रोड की छात्रा श्रुतिपर्णा एवं साहिल कुमार ने का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा। दोनों को 99 फीसद अंक मिला है। दोनों को केवी के प्राचार्य पीके ङ्क्षसह ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी