मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: पटना HC में अाज टली सुनवाई, नौ अक्टूबर को होगी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में आज पटना हाइकोर्ट में सुनवाई टल गई है और अब सुनवाई नौ अक्टूबर को होगी। सीबीआइ मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:11 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:50 PM (IST)
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: पटना HC में अाज टली सुनवाई, नौ अक्टूबर को होगी
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: पटना HC में अाज टली सुनवाई, नौ अक्टूबर को होगी

पटना [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में आज पटना हाइकोर्ट में सुनवाई टल गई जो अब नौ अक्टूबर को होगी, जिसमें  सीबीआइ जांच की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी।  इससे पहले समय पर स्टेटस रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने पर कोर्ट ने जांच टीम को फटकार लगाई थी और जांच की गति तेज करने का निर्देश दिया था।

बता दें कि इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के लिए नई टीम बनाने का निर्देश दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मामले की जांच के लिए नई टीम के गठन का कोई औचित्य नहीं है। पटना हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी इससे संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है।

शेल्टर होम केस की जांच सीबीआइ को सौंपी गई है और साथ ही पटना हाइकोर्ट जांच की मॉनिटरिंग कर रही है। इससे पहले सीबीआइ द्वारा मामले की जांच कर रहे एसपी जेपी मिश्रा के ट्रांसफर को लेकर उचित जवाब नहीं देने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई थी। वहीं, पटना हाईकोर्ट ने मामले की मीडिया रिपोर्टिंग पर भी रोक लगा दी थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है और अब कोर्ट इसपर अपना फैसला सुनाएगी।

पटना होईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह ने सीबीआइ को मामले की जांच के लिए नए सिरे से जांच टीम गठित करने पर विचार करने का निर्देश दिया था और इसके साथ ही जांच की गति को और तेज करने का भी निर्देश भी दिया था। कोर्ट ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन समय से रिपोर्ट नहीं देने पर कोर्ट ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी।

chat bot
आपका साथी