बिहारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटने के बाद सभी नेताओं ने कहा- पीएम ने हमें गौर से सुना

Cast Census of India प्रधानमंत्री से मिलने गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मिलकर एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें काफी गौर से सुना है। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा पीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे थे।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 03:49 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 05:11 PM (IST)
बिहारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटने के बाद सभी नेताओं ने कहा- पीएम ने हमें गौर से सुना
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने गए बिहार के नेता।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जाति आधारित जनगणना की मांग पर प्रधानमंत्री से मिलने गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मिलकर लौटने के बाद एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें काफी गौर से सुना है। वह काफी गंभीर थे इस मुद्दे पर। 

कुछ न कुछ करेंगे प्रधानमंत्री : अजीत शर्मा

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा पीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे थे। पीएम से मिलकर लौटने के बाद उन्होंने कहा कि हमलोगों की बातों को प्रधानमंत्री ने काफी गौैर से सुना है। उम्मीद है कि कुछ न कुछ करेंगे।

प्रधानमंत्री हमलोगों की मांग पर गंभीर थे : मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री व हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमलोगों की मांग पर गंभीर थे। हमने कहा है कि जाति आधारित जनगणना हर हाल में होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री का रुख सकारात्मक दिखा : मुकेश सहनी

वीआइपी विधायक दल के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री ने काफी मजबूती के साथ जाति आधारित जनगणना की मांग के समर्थन में हमलोगों की बात कही। प्रधानमंत्री ने काफी गंभीरता से सुना है। उनका रुख सकारात्मक दिखा। 

जिसकी जितनी हो आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी: अख्तरउल ईमान

एआईएमआईएम, विधायक दल के नेता अख्तरउल ईमान ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को रहा है कि जाति आधारित जनगणना क्यों जरूरी है। आजादी के 75 वर्षों के बाद भी समाज के गरीब तबके को आजादी नहीं मिली है। जाति आधारित जनगणना से यह बात सामने आ जाएगी कि किसकी आबादी कितनी है। इसके बाद यह संभव हो सकेगा कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी।

सभी हैं जाति आधारित जनगणना के पक्ष में : महबूब आलम

भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना के पक्ष में सभी लोग हैैं। 

प्रतिनिधिमंडल में ये भी शामिल थे

1. शिक्षा मंत्री, विजय कुमार चौधरी, जदयू

2. सूर्यकांत पासवान-भाकपा 

3. अजय कुमार- माकपा

chat bot
आपका साथी