खरीदारों को मिली राहतः प्याज के भाव में आई नरमी, आलू का दाम भी हो गया है कम

प्याज का थोक भाव और नीचे आ गया है। एक सप्ताह के अंदर प्याज का भाव 10 रुपये प्रति किलो कम हुआ है। इससे खरीदारों को कुछ राहत मिली है। साथ ही आलू में भी मामूली नरमी आई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 10:33 PM (IST)
खरीदारों को मिली राहतः प्याज के भाव में आई नरमी, आलू का दाम भी हो गया है कम
प्याज और आलू के दाम में नरमी आ गई है।
पटना, जेएनएन। ये खबर राहत भरी है। प्याज ने रुलाना कम कर दिया है। प्याज का थोक भाव और नीचे आ गया है। एक सप्ताह के अंदर प्याज का भाव 10 रुपये प्रति किलो कम हुआ है। इससे खरीदारों को कुछ राहत मिली है। साथ ही आलू में भी मामूली नरमी आई है। एक सप्ताह में इसका थोक भाव तीन रुपये नीचे आया है। गुरुवार को प्याज का थोक भाव 48 से 52 रुपये किलो हो गया। 

ब तक प्याज का थोक भाव 10 रुपये प्रति किलो नीचे आया

बिहार आलू प्याज विक्रेता संघ के अध्यक्ष आनंद रंजन ने कहा कि 21 अक्टूबर के बाद से अब तक प्याज का थोक भाव 10 रुपये प्रति किलो नीचे आया है। प्याज का थोक भाव 21 अक्टूबर को 65 रुपये किलो से गिरकर 58 से 60 रुपये प्रति किलो हो गया था। 

ये भी जानें

- पटना में थोक में प्याज का भाव घटकर 48 से 52 रुपये किलोग्राम हुआ

- आलू का भाव भी तीन रुपये किलो गिरकर 32 से 37 रुपये पर आया
 

खुदरा बाजार में भी प्याज का भाव नीचे आया है

अब यह प्याज 48 से 52 रुपये किलो हो गया है। इसकी वजह से खुदरा बाजार में भी प्याज का भाव नीचे आया है। 70 रुपये से अब घटकर प्याज 60 रुपये किलो बिकने लगा है। आनंद रंजन ने कहा कि आलू में भी मामूली राहत मिली है। 21 अक्टूबर को सफेद आलू का थोक भाव 35 से 36 रुपये, और लाल आलू का भाव 38 से 39 रुपये किलो था। अब सफेद आलू 32 से 34 रुपये किलो, और लाल आलू 35 से 37 रुपये किलो हो गया है। इस तरह से दो से तीन रुपये आलू का भाव भी नीचे आ गया है। खास तौर से मोहल्लों के विक्रेता मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस लिए लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

chat bot
आपका साथी