गोरा रंग नहीं होने पर पति देना चाहता तलाक, आयोग में पत्नी ने की शिकायत

बक्सर के काजीपुर इलाके की महिला ने राज्य महिला आयोग में की शिकायत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:06 PM (IST)
गोरा रंग नहीं होने पर पति देना चाहता तलाक, आयोग में पत्नी ने की शिकायत
गोरा रंग नहीं होने पर पति देना चाहता तलाक, आयोग में पत्नी ने की शिकायत

पटना । एक तरफ हम चांद पर जाने की तैयारी में हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाज में महिलाओं और लड़कियों के रंग को लेकर आज भी मानसिकता में बहुत बदलाव नहीं आया है। मंगलवार को राज्य महिला आयोग में कुछ ऐसा ही मामला आयोग की अध्यक्ष के सामने आया। इसमें पीड़ित महिला का कहना था कि महज उसके गोरे न होने की वजह से उसका पति उसे तलाक देना चाहता है।

बक्सर के काजीपुर पंचायत की रहने वाली पीड़िता ने आयोग में आवेदन देते हुए कहा कि पति मो. सनौवर अंसारी के साथ 25 नवंबर, 2017 को उसका निकाह हुआ था। सबकुछ अच्छा चल रहा था। 26 दिनों तक पति के साथ रहने के बाद पीड़िता कुछ दिनों के लिए अपने मायके आरा आ गयी। ससुराल वापस जाने के लिए जब उसने अपने पति और घरवालों को फोन किया, तो उसने उसे ले जाने से इन्कार कर दिया। पीड़िता के अनुसार उसका रंग साफ नहीं है। इस कारण उसका पति अपनाने से मना कर रहा है। वहीं आयोग में जब दोनों पक्षों को बुलाया तो शौहर ने कहा कि उसे धोखे में रखकर शादी की गई थी। गोरी लड़की बताकर उसकी शादी करा दी गई थी। निकाह के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी गोरी नहीं है। इसलिए अब मैं इसके साथ नहीं रहना चाहता हूं। वहीं महिला ने कहा कि उसे अपने शौहर के साथ ही रहना है। इसके बाद आयोग की ओर से इस रिश्ते को एक और मौका देने के लिए दोनों पक्षों को अगले महीने की 30 तारीख को आने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी