Patna Metro Train Project: निर्मला सीतारमण की घोषणा से पटना को मिल सकता है मेट्रो नियो रेल का तोहफा

Patna Metro Train Project केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टायर-2 शहरों यानी 20 लाख तक की आबादी वाले शहरों में मेट्रो नियो रेल चलाने की घोषणा की है। पटना में घनी आबादी वाले इलाके में नियो मेट्रो का परिचालन ज्यादा आसान व सुलभ होगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 09:25 AM (IST)
Patna Metro Train Project: निर्मला सीतारमण की घोषणा से  पटना को मिल सकता है मेट्रो नियो रेल का तोहफा
नियो मेट्रो या लाइट मेट्रो ट्रेन की सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो। राजधानी को मेट्रो रेल के साथ मेट्रो नियो रेल का तोहफा भी मिल सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टायर-2 शहरों यानी 20 लाख तक की आबादी वाले शहरों में मेट्रो नियो रेल चलाने की घोषणा की है। पटना भी टायर-2 श्रेणी में आता है। हालांकि यहां पहले से मेट्रो रेल की परियोजना पर काम चल रहा है, मगर घनी आबादी वाले इलाकों में मेट्रो नियो रेल या मेट्रो लाइट रेल की अनुमति मिल सकती है। इसकी उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि नई दिल्ली में भी मेट्रो रेल का जाल बिछा होने के बावजूद हाल ही में मेट्रो नियो रेल परियोजना को मंजूरी मिली है।

घनी आबादी वाले शहर में नियो मेट्रो का परिचालन ज्यादा आसान व सुलभ

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने हाल ही में नियो मेट्रो को लांच किया है। पटना जैसी घनी आबादी वाले शहर में नियो मेट्रो का परिचालन ज्यादा आसान व सुलभ है। रबर की टायर पर चलने वाली तीन कोच वाली इस मेट्रो के स्टेशन परिसर के लिए बड़े जगह की जरूरत नहीं होती है। यह सड़क की सतह पर भी चलाई जा सकती है। इसकी लागत भी परंपरागत मेट्रो के निर्माण लागत से 40 फीसदी तक कम आती है। इसमें हर कोच में 200-300 लोग सफर कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार, अभी मेट्रो नियो रेल के लिए किसी खास शहरों के नाम नहीं बताए गए हैं। अगले एक पखवारे में इस दिशा में स्थिति साफ हो सकती है।

पटना मेट्रो के काम में आएगी तेजी

पटना में दो रूटों पर पहले से ही मेट्रो रेल चलाने की योजना मंजूर हो चुकी है। इसके निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 25 सितंबर, 2019 को एमओयू भी हो चुका है। सबसे पहले कोरिडोर-एक में मलाही पकड़ी से नए बस स्टैंड आइएसबीटी तक मेट्रो परिचालन शुरू होना है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। गेज ट्रैक बिछाने आदि के लिए भी टेंडर निकाला गया है। इसके निर्माण पर करीब 13,365.77 करोड़ रुपये खर्च होने है, जिसके लिए पहले ही सहमति मिल गई है।

मेट्रो नियो की खासियत

20 लाख तक की आबादी वाले शहरों में चलाने की मंजूरी

40 फीसद कम लागत आती है सामान्य मेट्रो रेल की तुलना में

03 कोच वाली होती है मेट्रो नियो, लगी होती है रबड़ की टायर

700-800 लोग एक बार में सफर कर सकते हैं नियो मेट्रो में

chat bot
आपका साथी