बारिश से पुल का पाया धंसा, कई गावों का टूटा संपर्क

प्रखंड के मोरियावा पंचायत स्थित भेड़गावा व कोल्हाचक गाव के बीच स्थित पईन पर बने पुल का पाया धंस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST)
बारिश से पुल का पाया धंसा, कई गावों का टूटा संपर्क
बारिश से पुल का पाया धंसा, कई गावों का टूटा संपर्क

धनरुआ। प्रखंड के मोरियावा पंचायत स्थित भेड़गावा व कोल्हाचक गाव के बीच स्थित पईन पर बने पुल का पाया बुधवार की देर रात धंस गया। प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि पुल करीब पचास साल पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा बनवाया गया था। ग्रामीण विभाग से टेंडर हो चुका है। चुनाव बाद कार्य शुरू हो सकता है। रुक-रुककर हो रही बारिश से मिट्टी के पांच घर गिरे

संसू, पुनपुन : दो दिनों से रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश ने पुनपुन क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बारिश के कारण पैमार और चामोचक गाव में मिट्टी के पाच घर ध्वस्त हो गए। पैमार निवासी सुनीता देवी, अनिता देवी, कृष्ण पंडित और चामोचक निवासी परमू पासवान व राजू पासवान ने बताया कि अब उनके सामने सिर छुपाने की समस्या खड़ी हो गई है। किसी तरह प्लास्टिक तानकर रह रहे हैं। छापेमारी में ध्वस्त की गई शराब की भट्ठियां

संस, मसौढ़ी: स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना के नदौल मुसहरी में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित करीब दो दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 100 लीटर शराब व बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए गए। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एसडीओ ने वज्रगृह का किया निरीक्षण

संसू, मसौढ़ी: विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय एसएमजीके हाईस्कूल में बनाए जा रहे वज्रगृह का निरीक्षण एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने किया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है। पारा मिलिट्री फोर्स को ठहरने के लिए 13 जगह चिह्नित किये गए हैं।

chat bot
आपका साथी