दर्द न होने पर भी स्तन में गाठ की अनदेखी खतरनाक

पटना। स्तन में कोई भी गाठ हो उसमें दर्द हो या नहीं उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:14 AM (IST)
दर्द न होने पर भी स्तन में गाठ की अनदेखी खतरनाक
दर्द न होने पर भी स्तन में गाठ की अनदेखी खतरनाक

पटना। स्तन में कोई भी गाठ हो, उसमें दर्द हो या नहीं, उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। यदि गाठ महसूस होते ही डॉक्टर के पास जाया जाए तो इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। इसे नजरअंदाज करने पर यह खतरनाक हो सकता है। ये बातें शुक्रवार को कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोस्वामी ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में आयोजित पिंक काíनवाल में कहीं। लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक राज ने किया। उन्होंने स्तन कैंसर जागरूकता संदेशों से सजे गुलाबी गुब्बारों को उड़ा और काíनवाल की गाड़ियों को पिंक झडा दिखा रवाना किया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूमा गोस्वामी ने कहा कि देश व दुनिया में स्तन कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। महिलाओं में होने वाले कैंसर में यह सर्वाधिक है। इसे देखते हुए पूरे अक्टूबर माह दुनिया भर में इसकी रोकथाम को जागरुकता अभियान चलाया जाता है।

महावीर कैंसर संस्थान की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मनीषा सिंह ने कहा, इस साल की थीम अर्ली डिटेक्शन सेव लाइफ में ही स्तन कैंसर की रोकथाम का सबसे बेहतर उपाय छिपा है। कार्यक्रम को कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विनिता त्रिवेदी, डॉ. शेखर कुमार केशरी आदि ने भी संबोधित किया। सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, लायन डॉ. बीडी गुप्ता, लायन श्रीमती वीणा गुप्ता, डॉ सत्येंद्र शेट्टी, लायंस क्लब ऑफ फेमिना की प्रेसिडेंट डॉ. इला मित्तल, गोल इंस्टीट्यूट के सीएमडी विपिन कुमार सिंह के अलावा करीब 125 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर प्रेसिडेंट ऑफ लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्र आस्था आलोक रंजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी