BPSC Result: बीपीएससी ने इंटरव्‍यू के चंद घंटे बाद ही जारी किया रिजल्‍ट, इन लोगों को मिलेगा माइनिंग अफसर बनने का मौका

BPSC Mining Officer Result बिहार लोक सेवा आयोग ने किया अनोखा काम साक्षात्कार के कुछ घंटे बाद ही खनिज विकास पदाधिकारी का रिजल्ट जारी जानें पूरी बात इन सभी युवाओं को मिलेगा खनन विकास पदाधिकारी बनने का मौका

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:33 AM (IST)
BPSC Result: बीपीएससी ने इंटरव्‍यू के चंद घंटे बाद ही जारी किया रिजल्‍ट, इन लोगों को मिलेगा माइनिंग अफसर बनने का मौका
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्‍ट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को एक अनोखा रिकार्ड बनाया। आयोग की ओर से खनिज विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया है। साक्षात्कार के कुछ घंटे बाद ही आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की इस तजी की चर्चा भी है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए मंगलवार को 41 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें तीन अनुपस्थित रहे। 38 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई।

20 रिक्‍त‍ियों के खिलाफ 19 को किया सफल घोषित

20 रिक्तियों के विरुद्ध 19 सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर व नाम आयोग की आध‍िकारिक वेबसाइट (www.bpsc.bih.nic.in)अपलोड कर दिया गया है। मार्क्‍सशीट भी अपलोड कर दी गई है। पहले पांच स्थान पर क्रमश: कुमार गौरव, जय प्रकाश, प्रत्यय अमन, नवेंदु सिंह तथा कार्तिक कुमार हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सामान्य श्रेणी का कटआफ लिखित परीक्षा व फाइनल का क्रमश: 178 व 228 अंक है। ईडब्ल्यूएस का 173 व 206, एससी का 137 व 190, एसटी का 112 व 192, बीसी का 170 व 217 तथा ईबीसी का 157 व 198 कटआफ है।

chat bot
आपका साथी