BPSC Interview Date: बीपीएससी ने जारी की 64वीं परीक्षा की साक्षात्कार तिथि, प्रोफॉर्मा भरकर ही हो सकेंगे शामिल

BPSC Interview 2020 Date बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। साक्षात्कार में 799 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए आयोग ने मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:21 AM (IST)
BPSC Interview Date: बीपीएससी ने जारी की 64वीं परीक्षा की साक्षात्कार तिथि, प्रोफॉर्मा भरकर ही हो सकेंगे शामिल
बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है।

पटना, जेएनएन। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। साक्षात्कार में 799 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए आयोग ने मंगलवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैैं। 

साक्षात्कार एक से 11 दिसंबर तक होगा। इसके लिए आयोग ने एक प्रोफॉर्मा भी जारी किया है। इस प्रोफॉर्मा को भर कर ही अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए पहुंचना है। प्रोफॉर्मा वन में उम्मीदवार को नीली व काली बॉल प्वाइंट पेन लेकर आनी होगी। इसमें उम्मीदवार को नाम, पिता व माता का नाम, व्यवसाय, आय, अभ्यर्थी का जन्म तिथि, पत्राचार का पता आदि अपने विषय में जानकारी देनी है। प्रपत्र दो में अभ्यर्थी को अपनी सेवा व पद के लिए वरीयता क्रम में सूचना देनी है। 

तनाव मुक्त होकर साक्षात्कार में हों शामिल

प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बीपीएससी 64वीं संयुक्त परीक्षा के साक्षात्कार में शामिल होने वाले आवेदकों से तनाव मुक्त रहने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त होकर विशेषज्ञों के सामने उनके प्रश्नों का जवाब दें। साक्षात्कार में बिना चिंता किए सभी प्रश्नों का उत्तर दें। 

इन पदों पर हो रही नियुक्ति

बिहार प्रशासनिक सेवा (अनुमंडल पदाधिकारी-वरीय उप समाहर्ता), बिहार पुलिस सेवा (पुलिस उपाधीक्षक), बिहार वित्त सेवा (वाणिज्य कर पदाधिकारी), बिहार कारा सेवा (काराधीक्षक), बिहार निबंधन सेवा (अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक), अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियां, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, जनसंपर्क पदाधिकारी, बिहार बिधान सभा सचिवालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, बिहार विधान सभा, बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन पदाधिकारी), सहायक निदेशक, समाज कल्याण विभाग, ईख पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, आपूर्ति निरीक्षक, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी। 

chat bot
आपका साथी