बीपीएससी की 67वीं परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, जानें 555 पदों के लिए कब से होंगे आवेदन

BPSC Recruitment 2021 बीपीएससी ने शुक्रवार की देर शाम 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के 555 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सितंबर से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:09 PM (IST)
बीपीएससी की 67वीं परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, जानें 555 पदों के लिए कब से होंगे आवेदन
बीपीएससी ने 67वीं परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सांकेतिक तस्वीर।

नलिनी रंजन, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार की देर शाम 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के 555 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सितंबर से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अभ्यर्थी पांच नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा से पहले तक विभागों से आने वाली वैकेंसी को इसमें शामिल किया जा सकता है। ऐसे में संशोधन होने पर सीटों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक स्नातक पास होने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष ग्रामीण विकास पदाधिकारी के सबसे अधिक 133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 52, राजस्व अधिकारी व समकक्ष के 36 पद शामिल है। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन पत्र में इंगित कालम में आरक्षण का दावा नहीं करते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा। आरक्षण केवल राज्य के स्थायी निवासी के लिए ही होगा।

पद का नाम रिक्ति

बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88

राज्य कर सहायक आयुक्त : 21

अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04

बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12

नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02

श्रम अधीक्षक : 02

जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12

सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04

सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52

ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133

नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110

राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36

आपूर्ति निरीक्षक : 04

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18

प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52

सामान्य अभ्यर्थी को देने होंगे 600 रुपये

आनलाइन आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपये, राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, दिव्यांगों के लिए 150 रुपये दिव्यांग में 40 फीसद या उससे अधिक अनुमान्य होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये देने होंगे।

तीन चरण में होगी परीक्षा

बीपीएससी 67वीं की पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सीट से 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा। दूसरे चरण में मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें तीन विषयों की परीक्षा होगी। दो अनिवार्य विषय सामान्य हिन्दी 100 अंक तथा सामान्य अध्ययन 300 अंकों की परीक्षा होगी। सामान्य अध्ययन में पेपर वन व पेपर टू होंगे। हिन्दी में 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त वैकेल्पिक 300 अंकों के विषय की परीक्षा देनी होगी। बीपीएससी ने 34 प्रकार के वैकेल्पिक विषयों के आप्शन दिए हैं। इसमें से ढाई गुणा अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में 120 अंकों का साक्षात्कार सह व्यक्तित्व परीक्षण होगा। इसमें स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। इसी के आधार पर मेधा सूची जारी कर फाइनल रिजल्ट जारी घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी