BPSC Mains Exam: कापी पर डाली कोई पहचान तो रद होगी उम्‍मीदवारी, यह सावधानी है जरूरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा एवं 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में एक ही स्याही का करना होगा उपयोग बदलने पर कराने होंगे वीक्षक के हस्ताक्षर।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:23 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:23 AM (IST)
BPSC Mains Exam: कापी पर डाली कोई पहचान तो रद होगी उम्‍मीदवारी, यह सावधानी है जरूरी
बिहार लोक सेवा आयोग का मुख्‍यालय। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा (66th Combined Mains Examination) ने अभ्‍यर्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। इसमें कहा है कि उत्तर पुस्तिका पर किसी प्रकार का पहचान चिन्ह अंकित करने पर उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (31st Bihar Judicial Service Competitive Mains Exam) एवं 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। 

उत्‍तर पुस्तिका मिलने पर पहले करें यह काम 

इसमें बताया गया है कि परीक्षा कक्ष में उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) प्राप्त होते ही उसकी पिन, सिलाई पृष्ठ का क्रम अच्‍छी तरह देख लें। कोई गड़बड़ी हो तो वीक्षक को इसकी सूचना दें। इसके बाद ही लिखना आरंभ करना है। इसके बाद केवल आवरण  पर ही पूरी जानकारी देनी है। परीक्षा में केवल एक ही स्याही नीली अथवा काली का उपयोग करनी है। स्याही बदलने की स्थिति में वीक्षक का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है। सावधानी नहीं बरतने पर परेशानी हो सकती है। 

इन कारणों से रद हो जाएगी उम्मीदवारी

मुख्य पृष्ठ की निर्धारित जगह के अतिरिक्त किसी भी जगह नाम, रोल नंबर, मोबाइल संख्या, अवांछित अंक व शब्द लिखना। उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर परीक्षक-वीक्षक के हस्ताक्षर की जगह अपना नाम व हस्ताक्षर करना। पत्र लिखने से संबंधित प्रश्नोत्तर में स्वयं का नाम-पता अंकित करना। उत्तर पुस्तिका में व्हाइटनर का उपयोग करना। उत्तर पुस्तिका में करेंसी नोट रखना। धार्मिक चिन्ह बनाना।  धार्मिक शब्द जैसे श्री गणेशाय नम:, जय जगदम्बा, जय महादेव, मां, बाबा, जय माता दी, अल्लाह आदि। स्लोगन जैसे : जय हिंद जय भारत, जय मिथिलांचल, जय जवान आदि। प्रश्नोत्तर समाप्त होने पर विशेष चिन्ह का प्रयोग करना, किसी प्रकार का पहचान चिन्ह, संकेत चिन्ह अंकित करना, प्रश्न संख्या को विशेष प्रकार की आकृति या घेरा बना कर चिन्हित करना आदि। 
chat bot
आपका साथी