बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बदली, अब 15 दिसंबर को नहीं; जनवरी में होगा एग्जाम

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 67वीं संयुक्त बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को संभावित थी लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित होने के कारण पीटी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा रही है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 02:42 PM (IST)
बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बदली, अब 15 दिसंबर को नहीं; जनवरी में होगा एग्जाम
बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। सांकेतिक तस्वीर।

नलिनी रंजन, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा अब 15 दिसंबर को नहीं होगी। बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। बीपीएससी की ओर से जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अब परीक्षा 15 जनवरी के बाद संभावित है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 67वीं संयुक्त बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को संभावित थी, लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित होने के कारण पीटी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। आयोग की ओर से दो-तीन दिनों में एक रिवाइज्ड परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।

575 पदों के लिए पांच नवंबर तक करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए अब 575 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया अभ्यर्थी पूरी कर सकते हैं। आयोग की ओर से पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। ऐसे में एक घंटे में पूरी आवेदन प्रक्रिया की जा सकती है। 67वीं परीक्षा में सबसे अधिक पद ग्रामीण विकास विभाग के अधीन ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय उप समाहर्ता व एसडीएम के 88 पद, प्रखंड एससी-एसडी कल्याण पदाधिकारी के 52, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन राजस्व अधिकारी के 36, गृह विभाग के अधीन पुलिस उपाधीक्षक के 20 पद शामिल हैं।

पद का नाम रिक्ति बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88 पुलिस उपाधीक्षक : 20 राज्य कर सहायक आयुक्त : 21 सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12 अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04 बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12 जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05 नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110 नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02 श्रम अधीक्षक : 02 सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04 सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52 ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133 राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36 आपूर्ति निरीक्षक : 04 प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18 प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52

chat bot
आपका साथी