BPSC 65th Result: बीपीएससी 65वीं मेंस के नतीजे जारी, 1142 अभ्‍यर्थी सफल; इंटरव्‍यू की तारीख जानें

BPSC 65th Result बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा (मुख्‍य) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1142 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। करीब एक महीने पहले ही आयोग ने बीपीएससी 64वीं का फाइनल रिजल्‍ट जारी किया था।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 06:25 PM (IST)
BPSC 65th Result: बीपीएससी 65वीं मेंस के नतीजे जारी, 1142 अभ्‍यर्थी सफल; इंटरव्‍यू की तारीख जानें
बीपीएससी 65वीं के नतीजे जारी, 1142 अभ्‍यर्थी सफल घोषित

पटना, जागरण संवाददाता। BPSC 65th Result: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 65वीं संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा (मुख्‍य) का रिजल्‍ट (BPSC 65th Competitive mains exam result) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1142 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग के मुताबिक कुल 4 लाख 11 हजार 470 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों के लिए मुख्‍य परीक्षा वर्ष 2020 के नवंबर महीने में 25, 26 एवं 28 तारीख को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिये राज्‍य के अलग-अलग विभागों में 434 अधिकारियों की नियुक्ति होनी है। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण विकास विभाग में 110 पद, डीएसपी के 62, बिहार शिक्षा सेवा के 72 पद निर्धारित है। मुख्‍य परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों के लिए जल्‍द ही साक्षात्‍कार आयोजित किया जाएगा।

जुलाई में साक्षात्‍कार, सितंबर तक आएगा फाइनल रिजल्‍ट

आयोग के मुताबिक मुख्‍य परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों के लिए साक्षात्‍कार जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। इसी साल सितंबर महीने तक आयोग 65वीं परीक्षा के अंतिम नतीजे जारी करने की कोशिश में जुटा है। 65वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 6 मार्च 2020 को जारी किया गया था। इसमें 6,517 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए थे। आयोग का कहना है कि अगर कोविड की दूसरी लहर नहीं आई होती तो यह परिणाम और जल्‍दी आ गया होता। कोरोना की दूसरी लहर में आयोग के 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो गए थे।

आयोग की वेबसाइट पर दिखेगा परिणाम

बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर देखे जा सकते हैं। इसके लिए अभ्‍यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। नतीजे जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट नहीं खुलने की शिकायतें आ रही हैं। आयोग आम तौर पर रिजल्‍ट जारी करने के आधे से एक घंटे बाद इसे वेबसाइट पर अपडेट कर देता है। गौरतलब है कि आयोग ने करीब एक महीने पहले ही बीपीएससी 64वीं के अंतिम नतीजे जारी किए थे।

पद का नाम और संख्या

-अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता व समकक्ष - 30

-पुलिस उपाधीक्षक - 62

-जिला समादेष्टा गृह विभाग विशेष शाखा- 06

-अवर निबंधक सह संयुक्त अवर निबंधक- 5

-नियोजन पदाधिकारी- 9

-बिहार शिक्षा सेवा- 72

-अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46

-ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110

-नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11

-आपूर्ति निरीक्षक- 19

-प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14

-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20

-प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18

-जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1

chat bot
आपका साथी