टै्रवल एजेंसी पर छापा, 22.69 लाख के रेल टिकट बरामद

जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क स्थित साइबर जोन दुकान में आरपीएफ द्वारा मारे गए छापे में 22.69 लाख के टिकट बरामद।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:38 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:38 AM (IST)
टै्रवल एजेंसी पर छापा, 22.69 लाख के रेल टिकट बरामद
टै्रवल एजेंसी पर छापा, 22.69 लाख के रेल टिकट बरामद

पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क स्थित साइबर जोन दुकान में आरपीएफ द्वारा मारे गए छापे में 22 लाख 69 हजार 800 रुपये के रेल टिकट बरामद किए गए।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि साइबर जोन से रेल टिकट की बुकिंग की जा रही है। तीन दिनों से सिविल ड्रेस में रेकी की जा रही थी। मंगलवार सुबह में तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए संपर्क किया गया था। टिकट बुक होने के बाद उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके लैपटाप व कंप्यूटर से 22 लाख 69 हजार 800 रुपये के टिकट बुक कराए जाने के प्रमाण मिले। दुकान से लैपटॉप व कंप्यूटर के साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त किए गए। दुकान से कुछ रजिस्टर भी मिले हैं जिससे कई लोगों के इस धंधे में शामिल होने के प्रमाण मिले हैं। दुकानदार अमरीश कुमार एवं उसके कर्मचारी बब्लू को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। तकनीकी सेल की ओर से जब्त कंप्यूटर व लैपटॉप की जांच की जा रही है। दुकानदार की ओर से आइआरसीटीसी की ओर से टिकट बुक करने का लाइसेंस भी लिया गया है। परंतु लाइसेंस आइडी के अलावा 131 पर्सनल आईडी से भी उसके द्वारा टिकट की बुकिंग की गई है। अभी जांच चल ही रहा है। उसके पास से आगे की तिथि के 30,890 रुपये के टिकट बरामद किए गए। इन टिकट को ब्लॉक कर दिया गया है ताकि कोई इस पर यात्रा न कर सके। दोनों को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी