शत्रुघ्न सिन्हा ने अरसे बाद की PM मोदी की तारीफ, कभी नीम तो कभी शहद, क्या है वजह

भाजपा के बागी सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अरसे के बाद पीएम मोदी की तारीफ की है। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा था। जानिए उनके बदले मूड को...

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:23 PM (IST)
शत्रुघ्न सिन्हा ने अरसे बाद की PM मोदी की तारीफ, कभी नीम तो कभी शहद, क्या है वजह
शत्रुघ्न सिन्हा ने अरसे बाद की PM मोदी की तारीफ, कभी नीम तो कभी शहद, क्या है वजह

पटना, जेएनएन। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने बागी तेवर और केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन काफी लंबे समय के बाद अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने की वजह से फिर से चर्चा में हैं। शत्रुघ्न के मूड का कुछ कहा नहीं जा सकता, कभी तो वो पीएम मोदी पर तंज कसते हैं तो कभी उनकी तारीफ करते हैं। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है। उन्होंने इस फैसले को सराहनीय कदम बताते हुए इसका स्वागत किया।

ट्वीट कर पीएम मोदी-सीएम नीतीश की तारीफ की

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया कि बिहार को विकास की राह पर ले जाने के लिए यह महान कदम है। उन्होंने लिखा कि मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ 35000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का ऐलान सराहनीय कदम है, इस फैसले की तारीफ होनी चाहिए, जय बिहार, जय हिंद।

कुछ दिन पहले कही थी ये बात-मैं नहीं चाहता मोदी फिर पीएम बनें

बता दें कि कुछ दिन पहले सिन्हा ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। बागी तेवर वाले सिन्हा ने साथ ही यह भी कहा कि वह कभी भाजपा नहीं छोड़ेंगे, पार्टी चाहे तो मुझे निकाल सकती है।शत्रुघ्न सिन्हा के तेवर नए नहीं हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने पीएम और खुद के पार्टी में रहने को लेकर इस तरह का बयान दिया है।

सुशील मोदी ने दी थी चुनौती-राजद-कांग्रेस के टिकट पर लड़कर दिखाएं

उनके इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस या राजद के टिकट पर पटना से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए दावा किया था कि इससे उन्हें अपनी लोकप्रियता का भ्रम दूर हो जाएगा।

भाजपा विरोधी मंच पर अक्सर दिखते हैं शत्रुघ्न

 इससे पहले वो तमाम भाजपा विरोधी नेताओं के मंचों पर दिखाई देते रहे हैं। कभी वो जंतर-मंतर पर ममता बनर्जी और केजरीवाल के साथ दिखते हैं तो कभी चंद्रबाबू नायडू के धरनास्थल पर। बंगाल में ममता बनर्जी और विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन में भी वो शामिल हुए थे। 

वहीं, सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने जब पीएम मोदी की तारीफ की थी तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि मुलायम सिंह बहुत ही परिपक्व नेता हैं। साथ ही वे बढ़िया इंसान भी हैं। उनकी बातों का राजनीतिक मतलब निकालना उचित नहीं होगा।

कसा था पीएम मोदी पर तंज

उन्होंने हमेशा की तरह पीएम मोदी पर तंज सकते हुए कहा कि मेरे विरोधी भी सामने मिल जाए तो मैं भी विजयी भवः और खुश रहो ही कहूंगा। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद देते हुए कहूंगा कि तुम्हारी मनोकामना पूर्ण हो, तुम्हारी प्रार्थना स्वीकार हो, तुम दोबारा जीत कर आओ। 

की थी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ

पीएम मोदी पर तंज और राहुल गांधी की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि राहुल गांधी ने बहुत कम समय में 'जबरदस्त सुधार' किया है। संसद में उन्होंने शानदार भाषण दिया। तथ्यों के साथ उनकी प्रतिक्रियाएं काफी प्रभावशाली थीं।

गौरतलब है कि सिन्हा पटना साहिब लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। मोदी सरकार से उनकी नाराजगी और बयानबाजी अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनी रहती है। 

chat bot
आपका साथी