डीएम को तेजस्वी के कॉल पर बोले सुशील मोदी- लालू तो चप्पल मार सीधा करने की देते थे धमकी

सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा लालू प्रसाद ने अपने शासनकाल में वरिष्ठ और काबिल अफसरों सार्वजनिक रूप से इतना अपमान किया था कि उस दौर में प्रशासन का मनोबल गिर गया था।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:57 PM (IST)
डीएम को तेजस्वी के कॉल पर बोले सुशील मोदी- लालू तो चप्पल मार सीधा करने की देते थे धमकी
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी व राजद सुप्रीमो लालू यादव। जागरण आर्काइव।

राज्य ब्यूरो, पटना: राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कई ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा लालू प्रसाद ने अपने शासनकाल में वरिष्ठ और काबिल अफसरों सार्वजनिक रूप से इतना अपमान किया था कि उस दौर में प्रशासन का मनोबल गिर गया था। योजनाएं लागू नहीं हो पाती थीं। सम्मान बचाने के लिए अधिकारी बिहार से बाहर पदस्थापन के लिए लगे रहते थे। इसके साथ ही सुशील मोदी ने टीईटी अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे तेजस्वी यादव के डीएम को कॉल करने के वायरस वीडियो पर भी चुटकी ली। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो तो अफसरों को चप्पल मारकर सीधा करने की बात करते थे। 

विकास की लय तोड़ना चाहता है राजद

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नौकरशाही को नकारा और भ्रष्ट बनाने की जो गलत प्रवृत्ति पनपी, उसे उनके राजकुमार आदर्श मान कर बढ़ावा दे रहे हैं। राजद प्रशासन का मनोबल गिरा कर विकास की लय तोड़ना चाहता है। 

नेता कलक्टर को फोन कर देते हैं धमकी

अगले ट्वीट में लिखा लालू ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान हाजीपुर में अपने वाहन की जांच पर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को चप्पल मार कर सीधा करने की धमकी दी थी। आज उनकी पार्टी के नेता कलक्टर को फोन कर अपने नाम का धौंस दिखा कर ताली पिटवा रहे हैं। कांग्रेस और राजद के राजकुमार अपने बयान और बॉडी लैंग्वेज से विधायिका-कार्यपालिका जैसे लोकतंत्र के खंभे पर लगातार चोट पहुंचा रहे हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले पटना में प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के समर्थन में राजद विधायक व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे थे। यहां से उन्होंने सीधे पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को फोन कर दिया था। फोन के स्पीकर पर हो रही तेजस्वी यादव और डीएम की बात वायरल हो गई थी। 

chat bot
आपका साथी