लोकसभा चुनाव: BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब सीट से किया नामांकन, उमड़ी भीड़

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन में ढोल-नगाड़े के साथ समर्थक पहुंचे थे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 02:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 08:00 PM (IST)
लोकसभा चुनाव: BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब सीट से किया नामांकन, उमड़ी भीड़
लोकसभा चुनाव: BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब सीट से किया नामांकन, उमड़ी भीड़

पटना, जेएनएन। लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट इस बार खूब सुर्खियों में बना हुआ है। बीजेपी ने यहां से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट कर रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है। रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को इस सीट से नामांकन किया। इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद रही।

रविशंकर प्रसाद पटना के मिलर स्कूल मैदान से हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने निकले। उन्होंने लोगों पर पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया। समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ उनके नामांकन में पहुंचे थे। समर्थकों के साथ काफिले में एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद थे।

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से टिकट था और उन्होंने इस सीट पर दर्ज की थी। लेकिन इस बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का पत्ता काटकर बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी की इस कार्रवाई से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है और अपने दिए गए बयान-सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगा। इसके तहत शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट से पटना साहिब सीट से ही इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इस सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी