राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुकेश कुमार सिंह को रजत, नीरज को कांस्य

55 साल के ऊपर वर्ग में समस्तीपुर के मुकेश को फाइनल में पंजाब के रामलखन से सीधे सेटों में पराजित हो गए। इसके साथ ही उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 10:07 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 10:07 AM (IST)
राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुकेश कुमार सिंह को रजत, नीरज को कांस्य
राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुकेश कुमार सिंह को रजत, नीरज को कांस्य

पटना, जेएनएन। राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में बिहार के मुकेश कुमार सिंह का अभियान फाइनल में हार से समाप्त हो गया। जयपुर में शनिवार को संपन्न इस प्रतियोगिता के 55 साल के ऊपर वर्ग में समस्तीपुर के मुकेश को फाइनल में पंजाब के रामलखन ने सीधे सेटों में 21-18, 21-8 से पराजित किया।

हार के साथ मुकेश कुमार सिंह को रजत पदक से करना पड़ा संतोष

इस हार से मुकेश कुमार सिंह को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके पहले पटना के नीरज कुमार सेमीफाइनल में रामलखन से ही पराजित हो गए थे, जिससे उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ। मुकेश कुमार सिंह और नीरज को बिहार बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बैंक ऑफ इंडिया विजयी

पटना : मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में बैंक ऑफ इंडिया ने बीएसएनएल को तीन विकेट से पराजित किया। पूल ई के अंतर्गत खेले गए इस मैच में टॉस बीएसएनएल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन 24.2 ओवर में पूरी टीम 142 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में बैंक ऑफ इंडिया ने 28.3 ओवर में सात विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के चंद्रप्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को कोई मैच नहीं खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर : बीएसएनएल क्लब - 24.2 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट नवीन 28 रन, यशवंत 32 रन, संजीव 25 रन, साहिल 17 रन, अतिरिक्त 17 रन, चंद्रप्रताप 4/9, धर्मेंद्र 2/22, रिषभ 2/21, विश्वकर्मा 2/39, बैंक ऑफ इंडिया - 28.3 ओवर में सात विकेट पर 144 रन, विश्वकर्मा 42 रन, साहिल 33 रन, धर्मेंद्र 17 रन, अतिरिक्त 17 रन, आदित्य 3/17, जलेंद्र 1/16, दिव्या प्रकाश 1/42, संजीव 1/28, मनीष 1/19

chat bot
आपका साथी