रणजी ट्राॅफी: पुड्डूचेरी को हल्के में नहीं लेगा बिहार, भिड़ने को आशुतोष अमन एंड कंपनी ने कसी कमर

बिहार में सोमवार से रणजी ट्रॉफी शुरू हो रही है। मोइनुलहक स्‍टेडियम में पहला मैच बिहार और पुड्डूचेरी के बीच होगा। बिहार की टीम ने कमर कस ली है। रोमांचक मुकाबला की उम्‍मीद है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:56 PM (IST)
रणजी ट्राॅफी: पुड्डूचेरी को हल्के में नहीं लेगा बिहार, भिड़ने को आशुतोष अमन एंड कंपनी ने कसी कमर
रणजी ट्राॅफी: पुड्डूचेरी को हल्के में नहीं लेगा बिहार, भिड़ने को आशुतोष अमन एंड कंपनी ने कसी कमर

पटना, जेएनएन। पांडिचेरी के खिलाफ सोमवार से शुरू हो रहे रणजी सत्र के मुकाबले में मेजबान बिहार  सावधान रहेगा। मोइनुल हक स्टेडियम में चार दिवसीय मुकाबले की शुरुआत होगी। एलिट ग्रुप के इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे से पूरी तरह अनजान है। पिछले साल दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर देना पड़ा था। इस साल पुड्डूचेरी  ने जहां विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर इलिट ग्रुप में प्रवेश किया, वहीं बिहार की टीम एक जीत के लिए तरस गई। ऐसे में मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आशुतोष अमन एंड कपंनी को सावधान रहना होगा।

अमन समेत कई दिग्गजों को साबित करना होगा

विजय हजारे और मुश्ताक अली टी-20 में फ्लॉप शो के बाद बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन समेत कई दिग्गजों को स्वयं को साबित करने का इस मैच में सुनहरा मौका होगा। पिछले साल रणजी के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोडऩे वाले स्पिनर आशुतोष से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि इस साल उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बल्ले से बाबुल, रहमतउल्लाह और अन्य को भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाना होगा। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के बावजूद आलोचना का शिकार बने शिवम कुमार को दिखाना होगा कि वह रणजी खेलने का माद्दा रखते हैं। दोनों टीमों ने रविवार को मोइनुल हक़ स्टेडियम परिसर, सीएबी ग्राउंड में अभ्यास किया।

मैच ऑफिशियल तैयार

सफल संचालन के लिए बीसीसीआइ के द्वारा मैच रेफरी विष्णुवर्धन, अंपायर बीके रवि और अक्षय टोटरे, ऑनलाइन स्कोरर अनंदमोय एच मैनुअल स्कोरर अंशु किरण (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनियर तापस कुमार नायक, जूनियर वीडियो एनालिस्ट  रवि शेखर (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया गया है। बीसीए के द्वारा एसीएल यू नवीन कुमार जमुआर, मैच संयोजक एलपी वर्मा, चौथे अंपायर आशीष सिन्हा, लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर डीके पाल, पुड्डूचेरी टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है। दोनों टीमें : इंद्रजीत,  कुमार मृदुल, निशांत, बाबुल कुमार, रहमत उल्लाह (उपकप्तान), विकास रंजन (विककेटकीपर), विवेक कुमार, आशुतोष अमन (कप्तान), समर कादरी, साबिर खान, शशि शेखर, सरफराज, शिवम, अतुल प्रियंकर, शशिम राठौर, पांडिचेरी :   रोहित, पारस डोगरा, विनय, अरुण कार्तिक, फबिद फारुख अहमद, मिरिमितू, कार्तिक, सुरेश, सागर, अस्थित, आनंद, संथामूरती, अरविंद, प्रथ्बिन, वेंगदेश्वारण। 

chat bot
आपका साथी