बिहार के दो साल के अंदर मिलेंगे सात नए मेडिकल कालेज, जानें किन जिलों में क्‍या है योजना की स्थिति

Medical Education in Bihar दो वर्ष के अंदर बिहार में तैयार हो जाएंगे सात नए मेडिकल कालेज सात मेडिकल कालेज व अस्पताल के निर्माण पर खर्च होंगे 3465 करोड़ पूर्णिया में इसी वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की योजना

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:22 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:22 AM (IST)
बिहार के दो साल के अंदर मिलेंगे सात नए मेडिकल कालेज, जानें किन जिलों में क्‍या है योजना की स्थिति
पटना मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल का मुख्‍य प्रवेश द्वार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में अगले दो वर्ष के अंदर सात और मेडिकल कालेज व अस्पताल अपनी सेवा राज्य के लोगों को देने लगेंगे। इनमें एक पूर्णिया मेडिकल कालेज व अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पूर्णिया सदर अस्पताल के तमाम उपकरणों और कर्मियों का समायोजन भी इस नए मेडिकल कालेज में करने की अनुमति दे दी गई है। यहां शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 100 नामांकन के साथ एमबीबीएस पढ़ाई शुरू करने की भी तैयारी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य संरचना को मजबूती देना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य के अलग-अलग जिलों में नए मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। सात नए मेडिकल कालेज बनने से राज्य के मेडिकल कालेज व अस्पताल में बेडों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा बढ़ जाएगी। साथ ही एमबीबीएस पाठ्यक्रम में भी बिहार के अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिल सकेगा।

इन जिलों में खुल रहे हैं नए मेडिकल कालेज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को मजबूत करने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में पूर्णिया, सारण, समस्तीपुर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी और सिवान के मैरवा में मेडिकल कालेज व अस्पताल खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सात मेडिकल कालेज व अस्पताल के निर्माण पर करीब 3465.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग के अनुसार पूर्णिया के अलावा सारण जिले के छपरा में 500 बेड समस्तीपुर के सरायरंजन में 500 बेड वाले श्रीराम जानकी मेडिकल कालेज व अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है। मधुबनी के झंझारपुर और सीतामढ़ी में भी पांच सौ बेड के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन अस्पतालों के अलावा वैशाली जिले के महुआ में तथा सिवान के मैरवा में भी 500 बेड के मेडिकल कालेज व अस्पताल का शिलान्यास किया जा चुका है। इन अस्पतालों में से कुछ 2022 में प्रारंभ हो जाएंगे, जबकि कुछ 2023 में।

जिलावार मेडिकल कालेज अस्पताल बेड संख्या व उन पर आने वाली लागत एक नजर में 

जिला         बेड      लागत (राशि करोड़ में)

सारण         500      376.27

समस्तीपुर     500      591.77

मधुबनी       500      515.00

वैशाली       500      526.40

सिवान        500      568.00

सीतामढ़ी     500      514.40

पूर्णिया        500      346.28

chat bot
आपका साथी