Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, पटना और मुजफ्फरपुर भी हैं शामिल

Bihar Weather Today बिहार में अगले दो दिन तक तेज हवा के साथ भारी बारिश के आसार निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पश्चिम हिस्से में होने से बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज पटना और मुजफ्फरपुर सहित 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 06:25 AM (IST)
Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, पटना और मुजफ्फरपुर भी हैं शामिल
बिहार में कल तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Today: बिहार सहित पूरे देश में मानसून इस बार अधिक देर तक सक्रिय रहने के आसार हैं। गुलाब चक्रवात (Gulab Cyclone) ने मानसून के लौटने का समय बढ़ा दिया है। बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। पटना व आसपास के क्षेत्रों में सुबह में मौसम थोड़ा साफ हुआ, लेकिन दोपहर बाद से हल्के से मध्यम स्तर की बारिश शुरू हो गई। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय , समस्तीपुर, खगडिय़ा और सहरसा के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, बेगूसराय और अररिया में अति भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : IRCTC,Indian Railways: जयनगर-राजेंद्रनगर विशेष ट्रेन का रूट बदला, यात्रा शुरू करने से पहले जरूर जानें

हवाओं की गति में कमी आने की उम्‍मीद

मौसम विभाग की मानें तो तीन अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। राज्य के कई जिलों में तेज हवा भी चलेगी। शुक्रवार को राज्‍य में 35-45 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। वहीं, अगले 24 घंटे 20 से 30 किमी प्रतिघंटा रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र गुरुवार को उत्तर पश्चिम झारखंड और बिहार के आसपास के क्षेत्रों में स्थित था, जो अब दक्षिणी पश्चिम हिस्से में स्थित है। इसकी वजह से अगले 24 घंटों में हवा की रफ्तार में थोड़ी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें : Weather Muzaffarpur,Bihar: अगले 24 से 36 घंटे और बारिश झेलने के लिए रहें तैयार 3 अक्टूबर से मानसून की गतिविधियों में आएगी कमी 179 मिमी सर्वाधिक बारिश हुई शेखपुरा के अरियारी 29.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया पटना का अधिकतम तापमान 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान

शुक्रवार को कहां कितनी हुई बारिश

शेखपुरा के अरियारी-179 नवादा के कौआकोल- 142.2 सीवान के सिसवन- 87.6 पटना-4.8

(बारिश मिमी में)

शुक्रवार को कहां कितना रहा तापमान

अधिकतम तापमान पटना -29.9 गया-30.4 भागलपुर-34.4 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

chat bot
आपका साथी