Bihar Weather Forecast: बिहार में बारिश ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड, कटिहार में हुई सबसे ज्‍यदा बारिश

Bihar Weather Forecast News प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गया है। पटना में 109 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कटिहार के मनिहारी में रिकॉर्ड की गई। वहां कुल 250 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:02 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 08:03 AM (IST)
Bihar Weather Forecast: बिहार में बारिश ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड, कटिहार में हुई सबसे ज्‍यदा बारिश
पटना जंक्‍शन पर रेल पटरियों पर लगा पानी। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात 'यास' का खासा असर देखने को मिला है। हालांकि प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गया है। चक्रवात के कारण पिछले 36 घंटे में राज्य में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। राज्य में औसतन 75.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में मई माह में सर्वाधिक बारिश हुई है। शनिवार को भी उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद दबाव का क्षेत्र नेपाल की तराई की ओर बढ़ सकता है। राजधानी पटना में 109 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

सबसे अधिक बारिश कटिहार के मनिहारी में

अभी राज्य में 35 से 44 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश कटिहार के मनिहारी में रिकॉर्ड की गई। वहां कुल 250 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा पूर्णिया में 210, छपरा के परसा व कटिहार में 180, बनमनखी, अरवल व शेखपुरा में 150, वैशाली, रुपौली व मुरलीगंज में 140, छपरा, मधेपुरा व जमुई में 130, हिसुआ, कोइलवर, गया, महुआ, हरनौत व इस्लामपुर में 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

शनिवार से साफ होने लगेगा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि 'यास' का प्रभाव राज्य के अधिकांश इलाकों से समाप्त हो गया है। अब दबाव के बाद की स्थिति बनने लगी है। शनिवार से राजधानी समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश भागों से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में भारी तो कुछ क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। चक्रवात यास से प्रदेश में बारिश का दस साल का रिकॉर्ड टूटा

आज से मौसम में होगा सुधार, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

250 मिमी बारिश सर्वाधिक हुई कटिहार में, पटना में 109 मिलीमीटर बारिश

10 वर्षों में सबसे ज्यादा 300 फीसद  बारिश मई माह में की गई रिकॉर्ड

राजधानी में 109 मिलीमीटर बारिश

तूफान के दौरान राजधानी में पिछले 36 घंटे में 109 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें से 92 मिमी बारिश गुरुवार को और 17 मिमी बारिश शुक्रवार को रिकॉर्ड की गई। जिले में सबसे ज्यादा बारिश बाढ़ में रिकॉर्ड की गई। वहां 96.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिहटा में 89 व बिक्रम में 74.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

मई माह में राज्य में 300 फीसद ज्यादा रिकॉर्ड हुई बारिश

तूफान के कारण राज्य में मई में सामान्य से 300 फीसद ज्यादा बारिश हुई है। मई प्री-मानसून का समय है। इस माह सामान्यत: राज्य में 50.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड होनी चाहिए थी, लेकिन 28 मई तक राज्य में 198.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।

chat bot
आपका साथी