Bihar Weather Yellow Alert: बिहार में तेज आंधी-बारिश व वज्रपात के आसार, ओले भी गिरेंगे; जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम

Bihar Weather Forecast पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आठ मई तक प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में तेज बारिश की आशंका है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:05 AM (IST)
Bihar Weather Yellow Alert: बिहार में तेज आंधी-बारिश व वज्रपात के आसार, ओले भी गिरेंगे; जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम
बिहार में तेज आंधी और बारिश के आसार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Yellow Alert: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से बिल्‍कुल सुहाना बना हुआ है। बादलों की आवाजाजी के बीच ठंडी हवाएं लोगों को खुशनुमा अहसास करा रही हैं। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर बिहार के कई हिस्‍सों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जाहिर किया है। उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक ट्रफ लाइन बनने के कारण राज्य में मंगलवार को भी आंधी के साथ बारिश हुई। इस तरह की स्थिति आठ मई तक बनी रहने की संभावना है।

बिहार के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आठ मई तक प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में तेज बारिश की आशंका है। खासकर, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया एवं पूर्णिया में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, कैमूर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा एवं जमुई में हल्की बारिश के आसार हैं।

कई हिस्‍सों में वज्रपात की भी संभावना

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक ट्रफ लाइन गुजरने के कारण बिहार समेत हिमालय के तराई वाले इलाकों में आंधी चलने के साथ-साथ फुहारें पड़ रही हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार ट्रफ लाइन को फिलहाल बंगाल की खाड़ी से काफी नमी मिल रही है। कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की जरूरत है। बिहार में पिछले साल वज्रपात में बड़ी संख्‍या में लोगों की जान गई थी। उत्तर बिहार में गरज के साथ हो सकती है तेज बारिश मध्य और दक्षिण बिहार में हल्की बारिश के आसार

chat bot
आपका साथी