Bihar Weather Alert: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मानसून अभी रफ्तार पकड़े रहेगा

Bihar Weather Rain Alert सबसे ज्यादा बारिश जून में पश्चिम चंपारण में हुई। वहां अब तक जून मे 112 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 520.1 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार के लिए पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:33 AM (IST)
Bihar Weather Alert: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मानसून अभी रफ्तार पकड़े रहेगा
बिहार में अभी जारी रहेगी मानसून की बारिश। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Alert: बिहार में आजकल दक्षिण-पश्चिम मानसून मेहरबान है। मानसून की सक्रियता से दस दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। पिछले बीस दिनों में राज्य में सामान्य से 176 फीसद ज्यादा बारिश हुई है। सामान्यत: प्रदेश में एक से बीस जून तक 86.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन 239.6 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्‍य में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। राज्‍य में 22 जून तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है। उसके बाद प्रदेश में बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है।

नेपाल से सटे पश्‍च‍िम चंपारण में सबसे अधिक बारिश

सबसे ज्यादा बारिश जून में पश्चिम चंपारण में हुई। वहां अब तक जून मे 112 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 520.1 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। सामान्य से 364 फीसद ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार के लिए पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्‍थान से बंगाल तक गुजर रही ट्रफ लाइन

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे प्रदेश में बारिश हो रही है। राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में 45.6 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश कटिहार में हुई, वहां पिछले चौबीस घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं, सिसवन में 140, गोगरी एवं मुंगेर में 130, कहलगांव एवं छपरा में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 5.8 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन औसतन 37.8 मिमी रिकार्ड की गई। सामान्य से 750 फीसद ज्यादा बारिश हुई।

पटना में दिनभर झमाझम बारिश

राजधानी में रविवार की सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो रात तक जारी रही। शहर की हवा में आद्र्रता बढ़कर 100 फीसद पर पहुंच गई। बारिश की वजह से लोग दिनभर घरों में दुबके रहे। सोमवार को भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। 20 जून तक हुई प्रदेश में सामान्य से 176 फीसद ज्यादा बारिश पश्चिमी चंपारण में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड राजधानी में सोमवार को भी अच्छी बारिश की उम्मीद 20 दिनों में राज्य में सामान्य से 176 फीसद ज्यादा बारिश की गई रिकार्ड 1 से बीस जून तक 86.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए 239.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई इस वर्ष एक से बीस जून तक 45.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई राजधानी में एक दिन में

chat bot
आपका साथी