Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार, सुबह से ही पूरे राज्‍य में छाए हुए हैं बादल

Bihar Weather Forecast बिहार के कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान का जाहिर किया है। आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:59 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:56 AM (IST)
Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार, सुबह से ही पूरे राज्‍य में छाए हुए हैं बादल
बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Weather Today: बिहार में बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। राज्‍य के पटना, गोपालगंज, सिवान और सारण सहित कई जिलों में आज हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया है। इसके अलावा बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास और चंपारण के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को सुबह की शुरुआत करीब-करीब पूरे राज्‍य में बादलों के साथ हुई। पड़ोसी राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में फिलहाल मानसून खूब सक्रिय है और अच्‍छी बारिश करा रहा है। इसका थोड़ा असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है।

अगले पांच दिन तक के लिए कोई अलर्ट नहीं

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पिछले कुछ दिनों में शाहाबाद, सारण और मगध क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश हुई है, लेकिन बारिश का यह सिलसिला अब धीरे-धीरे बंद होने के आसार हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान में राज्‍य के किसी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि इस बीच स्‍थानीय कारणों से कुछ जिलों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।

पटना में बादलों से भरे आसमान के साथ सुबह

शुक्रवार को यानी आज पटना में सुबह की शुरुआत बादलों से भरे आसमान के साथ हुई है। सुबह आठ बजे तक शहर में धूप नहीं निकल सकी थी। पटना में तापमान सामान्‍य रहने की संभावना है।

बिहार में सितंबर तक सक्रिय रहता है मानसून

बिहार में मानसून आम तौर पर सितंबर के आखिर तक सक्रिय रहता है। इस वर्ष मानसून ने बिहार में अच्‍छी बारिश कराई है। सितंबर के पहले हफ्ते में राज्‍य में बारिश का सिलसिला थोड़ा कम हुआ था, लेकिन तीसरे हफ्ते में यह कसर पूरी होती दिख रही है। बारिश का सबसे बड़ा राज्‍य के किसानों को होगा। धान की फसल को बारिश से काफी ताकत मिल जाएगी और पैदावार अच्‍छी होने की संभावना बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी