Bihar Weather: बिहार में चार अगस्‍त तक के लिए अलर्ट, छह जिलों में भारी बारिश व वज्रपात के आसार

Bihar Weather Forecast बिहार के छह जिलों में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी चार अगस्‍त तक बनी रहेगी ये स्थिति पिछले 24 घंटे के दौरान इंद्रपुरी में सबसे अधिक 121 मिमी बारिश दर्ज पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:59 AM (IST)
Bihar Weather: बिहार में चार अगस्‍त तक के लिए अलर्ट, छह जिलों में भारी बारिश व वज्रपात के आसार
बिहार में चार अगस्‍त तक बारिश के लिए अलर्ट जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Forecast: बिहार में एक बार फिर मानसून परवान पर है। इस वर्ष राज्य में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई तो दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई जिलों को लेकर 'येलो-अलर्ट' चार अगस्त तक जारी किया गया है। ऐसे में राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वज्रपात का पूर्वानुमान बताया गया है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो मौसमी प्रभावों के कारण अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर बिहार में भारी बारिश के आसार है। वहीं दो दिनों तक बारिश की गतिविधियों के बाद रविवार को राजधानी समेत इसके आसपास इलाकों में दिन में धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य बना रहा।

झारखंड और बंगाल में काफी बारिश

इन दिनों एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश व इसके आसपास बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण अगले दो दिनों में दक्षिणी उत्तरप्रदेश की ओर बढऩे के आसार हैं। साथ ही मानसून की ट्रफ-लाइन फिलहाल गया, दुमका, बाकुरा होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इसके चलते झारखंड और बारिश में काफी बारिश हो रही है। झारखंड से सटे बिहार के इलाके में भी इसका असर दिख रहा है।

राज्य के कई स्थानों पर हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य भर के मानसून की गतिविधियां सामान्य रही। कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। जिसमें इंद्रपुरी में सबसे अधिक 121 मिमी, डेहरी में 90.6, चेनारी में 82 मिमी, चांद भभुआ में 81.8 मिमी, अधवारा में 76.6 मिमी, कुद्रा में 66.4 मिमी, दिनारा में 65.6 मिमी, भभुआ में 64.2 मिमी,  कदवां में 60मिमी, शेरघाटी 54.8, पामेरगंज, नौहट्टा और तरारी में 50 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में 626.5 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 19 फीसद अधिक है। वहीं सामान्य बारिश 526.7 मिमी है।

छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटों के दौरान राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें खगडिय़ा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी और अररिया में भारी बारिश के आसार है। वहीं राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान है।

अधिकतम तापमान में वृद्धि

राज्य के अधिकतर  शहरों में मौसम साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। पटना का अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस चढ़कर 35 डिग्री दर्ज की गई, जबकि गया में हल्की बूंदाबांदी के बाद पारे में पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई। यहां का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। भागलपुर का अधिकतम तापमान  34 और पूर्णिया में 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी