Bihar Weather Analysis: बिहार में तूफानों के नाम रहा मई का महीना, तापमान लगातार रहा सामान्‍य से कम

Bihar Weather Analysis Report टॉक्टे का असर प्रदेश से समाप्त हुआ तो बंगाल की खाड़ी से आए तूफान यास ने प्रदेश को सराबोर किया। यास के कारण प्रदेश का तापमान एक सप्ताह तक सामान्य से नीचे रहा। ऐसी स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक रहने की उम्मीद है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 09:15 PM (IST)
Bihar Weather Analysis: बिहार में तूफानों के नाम रहा मई का महीना, तापमान लगातार रहा सामान्‍य से कम
यहां जानें बिहार के मौसम का हाल

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Weather Analysis Report for May: सामान्यत: मई भीषण गर्मी वाला माह माना जाता है। लेकिन इस वर्ष मौसम बदला रहा है। पूरे महीने में मात्र चार दिन ही पटना का पारा सामान्य या उससे अधिक रहा है। मौसम विज्ञानी कहते हैं, यह माह तूफान की भेंट चढ़ा। प्रदेश के आखिरी दो सप्ताह में आए लगातार तूफान टॉक्टे व यास से प्रदेश में जमकर बारिश हुई है। माह की शुरुआत में प्री-मानसून की बारिश होती रही। वहीं, मई के मध्य में अरब सागर में आए टॉक्टे तूफान के कारण राज्य में जमकर बारिश हुई।

तूफानों से बदला मौसम, मई में 26 दिन सामान्य से कम रहा पटना का पारा 15, 16, 17 व 24 मई को ही सामान्य से अधिक रहा तापमान

टॉक्टे का असर प्रदेश से समाप्त हुआ तो बंगाल की खाड़ी से आए तूफान यास ने प्रदेश को सराबोर किया। यास के कारण प्रदेश का तापमान एक सप्ताह तक सामान्य से नीचे रहा। इस तरह की स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक और बनी रहने की उम्मीद है। मई में 15, 16, 17 व 24 मई को राज्य का तापमान में सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। मई में राज्य का सामान्य तापमान 36.8 से 37.7 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए।

12 या 13 जून को मानसून की दस्तक

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि अब लू चलने की कोई संभावना नहीं है। प्री-मानसून के दौरान रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। आगामी 12 से 13 जून के बीच मानसून के आने की उम्मीद है।

उत्साहित हैं धान किसान

रोहिणी नक्षण में हुई अच्छी बारिश से राज्य के किसान काफी उत्साहित हैं। बिहटा के डिहरी के किसान गिरेंद्र शर्मा ने कहा कि किसानों ने धान का बिचड़ा डालने का काम शुरू कर दिया है। अगले माह रोपनी भी शुरू हो जाएगी। 

राजधानी में मई का अधिकतम तापमान

30 मई  31.4

29 मई : 31.8

28 मई : 29.6

27 मई : 26.0

26 मई : 30.8

25 मई : 32.4

24 मई : 38.8

23 मई : 37.8

22 मई : 35.6

21 मई : 32.6

20 मई : 26.6

19 मई : 34.0

18 मई : 35.2

17 मई : 40.0

16 मई : 40.2

15 मई : 40.0

14 मई : 37.2

13 मई : 32.0

12 मई : 31.4

11 मई : 34.4

10 मई : 35.4

9 मई : 35.8

8 मई : 36.6

7 मई : 34.8

6 मई : 36.4

5 मई : 33.6

4 मई : 35.0

3 मई : 37.4

2 मई : 34.8

1 मई : 35.8

नोट :- मई का औसत तापमान 36.8 से 37.7 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी