Bihar Unlock-2 Update: बाजारों को मिली थोड़ी और छूट, कल से अनलॉक-2 शुरू, सीएम नीतीश ने किया ट्वीट

बिहार में 16 जून से अगले एक सप्‍ताह तक अनलॉक-2 होगा। अनलॉक-2 में बाजारों को नए गाइडलाइन के साथ रियायत मिली है। सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में इस पर आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में अंतिम फैसला हो गया। सीएम ने घोषणा की ।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:41 PM (IST)
Bihar Unlock-2 Update: बाजारों को मिली थोड़ी और छूट, कल से अनलॉक-2  शुरू, सीएम नीतीश ने किया ट्वीट
थोड़ी ही देर में सीएम नीतीश कुमार नए गाइडलाइन, छूट व पाबंदियों की घोषणा करेंगे।

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। सीएम नीतीश कुमार ने अभी-अभी ट्वीट कर घोषणा की है कि इस बार बाजारों और सरकारी कार्यालयों को थोड़ी और छूट दी गई है। अब दुकानें शाम छह बजे तक और सरकारी कार्यालय शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। बिहार में कल यानी 16 जून से अनलॉक-2 शुरू हो जाएगा। अनलॉक 16 जून से 22 जून तक लागू होगा। अनलॉक-1 की अवधि आज 15 जून को रात 12 बजे समाप्‍त हो रही है। अभी सुबह 11:30 बजे से सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक हुई है। बैठक में अनलॉक-2 के नए गाइडलाइन, छूट और पाबंदियों पर मुहर लग गई। इससे पहले सभी जिलों के डीएम से फीडबैक लिया गया है। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर अनलॉक-2 की घोषणा की ।

बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्‍थान और धार्मिक स्‍थल

फिलहाल स्‍कूल, कॉलेज एवं अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान बंद ही रहेंगे। शिक्षा मंत्री विजय चाैधरी ने पहले ही कहा है कि पूरे राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के घटने की रफ्तार यूं ही रही तो जुलाई से धीरे-धीरे बच्‍चों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। धार्मिक स्‍थानों को भी छूट नहीं दी गई है। सभी धर्मस्‍थल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। इसके अलावा जिम, स्‍वीमिंग पूल, क्‍लब, मॉल, सिनेमा घर, पार्क, स्‍टेडियम आदि पर भी पहले की तरह पाबंदी लागू रहेगी।य ये पूरी तरह बंद रहेंगे। बाकी के गाइडलाइन भी अनलॉक-1 के ही रहेंगे। इस बार बड़ी फेर-बदल नहीं है।

इमरजेंसी सेवाएं, निजी और सरकारी दवा दुकानें और चश्‍मा की दुकान भी रोज पहले की तरह ही खुलेंगी। परिवहन 50 फीसदी यात्रियों के साथ चलेंगे। होटल व रेस्‍टॉरेट से सुबह नौ से रात नौ बजे तक होम डिलीवरी होगी, वहां बैठकर नहीं खा सकेंगे। जरूरी सामान की दुकानें यथा दूध, अंडा, मांस-मछली , राशन आदि रोज सुबह छह से शाम बजे तक खुलेंगे। बाकी के दुकान पहले की ही तरह ऑल्‍टरनेट डे खुलेंगी, दुकानाें के खुलने का समय बढ़ाकर शाम छह बजे तक किया गया है। शादी व श्राद्ध में अब भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। सभी तरह धार्मिक, सामाजिक, सांस्‍कृतिक, राजनीतिक और मनोरंजन के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। धार्मिक स्‍थल आम जनों के लिए बंद रहेंगे। सरकारी एवं निजी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों का प्रवेश बंद रहेगा।

बिहार में कोविड-19 के घटते संक्रमण को देखते हुए संभावना जताई गई थी कि इस बार बाजारों को बड़ी राहत मिल सकती है। इसके बारे में सीएम नीतीश कुमार ने भी संकेत दिए थे। उन्‍होंने कहा था कि अब लोगों को काम का अवसर मिलना चाहिए, आर्थिक पहिला घूमना चाहिए। बता दें कि वर्तमान में जरूरी सामान की दुकानें रोज मगर दूसरे दुकान ऑल्‍टरनेट डे सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक के लिए खुल रही हैं।

chat bot
आपका साथी