BSEB Bihar Board result 2019: बिहार टॉपर सावन ने बताया सफलता का राज, देखें Video

बिहार ​विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बांका का सावन राज भारती ने पूरे बिहार में टॉप किया। उसने सफलता का राज बताया। आप भी इसे जानें

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 04:35 PM (IST)
BSEB Bihar Board result 2019: बिहार टॉपर सावन ने बताया सफलता का राज, देखें Video
BSEB Bihar Board result 2019: बिहार टॉपर सावन ने बताया सफलता का राज, देखें Video

पटना, जेएनएन। बिहार ​विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें टॉप टेन में शामिल 18 स्टूडेंट्स में से 16 जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। इनमें से सावन राज भारती ने 486 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। सावन राज ने बताया कि वह यूपीएससी पास कर आईएएस बनना चाहता है। उन्होंने अपनी सफलता का राज भी बताया। 

सावन राज बिहार के बांका जिला स्थित रजौन का रहनेवाला है। उनके पिता ओंकार भारती पेशे से साधारण किसान हैं, जबकि मां शबनम भारती गृहिणी हैं। भाई में इकलौता सावन का कहना है कि वह 11वीं और 12वीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय से ही करेगा, जबकि ग्रेजुएशन वह डीयू से करना चाहता है। 

सावन ने बातचीत में कहा कि उसने पढ़ाई से कभी जी नहीं चुराया और मन लगाकर पढ़ा। उसने यह भी बताया कि उसकी सफलता का श्रेय स्‍कूल के सभी शिक्षक हैं, साथ ही उनके माता-पिता समेत घर के अन्‍य लोग हैं। वे आगे की पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहता है, ताकि देश की सेवा कर सकूं। उनके पिता साधारण किसान हैं, इसके बाद भी उन्‍होंने पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्‍कत नहीं होने दी। 

chat bot
आपका साथी