Bihar Teacher Recruitment: बिहार में चार विषयों के लिए नहीं मिल रहे शिक्षक, खाली जा रहे पद

Bihar Teacher Recruitment News बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जारी है। जिले के अधिसंख्य प्रखंडों एवं पंचायतों को कई विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। शिक्षक नियोजन में भाषागत विषयों के पद खाली रह जा रहे हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 03:22 PM (IST)
Bihar Teacher Recruitment: बिहार में चार विषयों के लिए नहीं मिल रहे शिक्षक, खाली जा रहे पद
बिहार में शिक्षक नियोजन के लिए कई विषयों में नहीं मिल रहे अभ्‍यर्थी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, नीरज कुमार। Bihar Teacher Recruitment News बिहार में सरकारी स्‍कूल में टीचर की नौकरी के लिए कितनी मारामारी है, यह भला किसे बताने की जरूरत है। बड़ी संख्‍या में प्रशिक्षित शिक्षक ऐसे हैं, जिनका चयन सरकारी स्‍कूलों में नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ, राज्‍य में चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए कई विषयों में शिक्षा विभाग को टीचर ही नहीं मिल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए खूब अभ्‍यर्थी आ रहे हैं, लेकिन हिंदी, संस्कृत और उर्दू के शिक्षक ही नहीं मिल रहे हैं। हिंदी प्रदेश की मुख्य भाषा है, लेकिन कई पंचायतों में हिंदी के पद खाली रह गए हैं।

उर्दू के लिए शिक्षकों का और अधिक टोटा

प्रदेश की द्वितीय राजभाषा उर्दू की तो हालत और खराब है।  जिले में उर्दू के अधिसंख्य शिक्षकों के पद खाली रह गए हैं। जानकारों का कहना है कि शिक्षक नियोजन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का भाषागत विषयों से स्नातक होना अनिवार्य है। लेकिन देखा जा रहा है कि भाषा में छात्रों की रुचि कम होतीे जा रही है। इंटर के बाद विद्यार्थी विज्ञान विषयों के प्रति ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। उर्दू भाषा के लिए यह स्थिति दूसरे भी कई जिलों में देखी गई है। बगल के भोजपुर जिले में भी उर्दू के शिक्षकों के कई पद खाली रह गए हैं।

प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 में

विषय : कुल पद : नियोजन

नौबतपुर प्रखंड

हिंदी : 4 : 0

संस्कृत : 16 : 2

उर्दू : 5 : 0

पुनपुन प्रखंड  

हिन्दी : 8 : 2

नौबतपुर नगर पंचायत

अंग्रेजी : 2 : 1

पटना सदर

उर्दू : 3 : 2

मोकामा

उर्दू : 9 : 3

अथमलगोला

उर्दू : 15 : 6

बेलछी

उर्दू : 9 : 2

घोसवरी

उर्दू : 8 : 2

मनेर

उर्दू : 4 : 3

दुल्हिनबाजार

उर्दू : 6 : 4

धनरुआ

संस्कृत : 4 : 2

हिन्दी : 13 : 11

फतुहा

हिन्दी : 10 : 9

संस्कृत : 5 : 4

उर्दू : 1 : 0

दनियावां

हिन्दी : 4 : 3

बख्तियारपुर

हिन्दी : 13 : 8

बिहटा

संस्कृत : 20 : 5

विक्रम

संस्कृत : 11 : 6

chat bot
आपका साथी