सी के नायडू टूर्नामेंट: जीत के साथ हुई बिहार की शुरुआत, मिजोरम को एक पारी और 109 रनों से हराया Patna News

सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने शानदार आगाज किया है। अपने पहले मैच में बिहार ने मिजोरम को एक पारी और 109 रनों से हरा दिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:06 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 10:27 PM (IST)
सी के नायडू टूर्नामेंट: जीत के साथ हुई बिहार की शुरुआत, मिजोरम को एक पारी और 109 रनों से हराया Patna News
सी के नायडू टूर्नामेंट: जीत के साथ हुई बिहार की शुरुआत, मिजोरम को एक पारी और 109 रनों से हराया Patna News

पटना, जेएनएन। सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार ने मिजोरम को एक पारी और 109 रनों से हराकर शानदार आगाज किया। बिहार ने पहली पारी में 459 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मिजोरम की टीम पहली पारी में 226 रनों पर सिमट गई और उसे फालोऑन खेलना पड़ा। बिहार के गेंदबाजों ने उसे दूसरी पारी भी नहीं बख्शा और 124 रनों पर ढेर कर टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। बिहार का अगला मैच, गाधी स्टेडियम, बलागीर ओडिशा में 19 दिसंबर से मेजबान टीम के खिलाफ होगा।

24 रन पर गिरे मिजोरम के पांच विकेट

मैच के तीसरे दिन मिजोरम ने पाच विकेट पर 202 रन से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 24 रन जोड़कर पूरी टीम 226 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में मिजोरम के सबसे सफल बल्लेबाज आसिफ शतक बनाने से चूक गए और 92 रन बनाकर कर आउट हो गए। आसिफ के बाद मिजोरम के अन्य बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। बिहार की ओर से सचिन कुमार सिंह ने पाच, सब्बीर ने चार, अपूर्वा आनंद ने एक विकेट प्राप्त किए। फालोऑन के बाद दूसरी पारी में भी मिजोरम की बल्लेबाजी नहीं चली और पूरी टीम मात्र 124 रन बनाकर आल आउट हो गई। गौरव सिंह ने 18, रोहन 32, आसिफ ने 38 रन बनाए। शेष दोहरे अंक में भी प्रवेश नहीं कर सके। बिहार की ओर सचिन और पवन ने 3-3, सब्बीर खान ने 2 तथा प्रशात और अपूर्वा ने एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी